मोहम्मद रिज़वान ने टोलेर्स को दिया जवाब : पाकिस्तान सुपर लीग में मुल्तान सुल्तान टीम के कप्तान मोहम्मद रिज़वान ने हाल ही में अपने इंग्लिश में दिए गए बयानों पे हो रहे ट्रोलिंग को लेकर बड़ी बात कही | रिज़वान कहते है की, ‘मै ट्रोलर्स की परवाह नहीं करता और मै ज़्यादा शिक्षित नहीं हूँ | मुझे नहीं पता की इंग्लिश कैसे बोली जानी चाहिए , मुझे इंग्लिश बोलना नहीं आता | मेरा काम क्रिकेट खेलना है, मै इंग्लिश बोलना या सीखना नहीं चाहता | मेरा काम है देश के लिए क्रिकेट खेलना | रिज़वान ने अपने सोशल मीडिया ट्रोलर्स को कड़ा जवाब दिया |
मोहम्मद रिज़वान के इंग्लिश बयानों को लेकर चैंपियंस ट्रॉफी के समय भी काफी ट्रोलिंग हुई थी, कई तो उनके ही देश के लोगो ने ही उनके इंग्लिश के मज़े केने शुरू कर दिए थे |
अभी फिलहाल मोहम्मद रिज़वान पाकिस्तान सुपर लीग (PSL ) में मुल्तान सुल्तन टीम के कप्तान है, और शनिवार 12 अप्रैल को खेले गए मैच में उनकी टीम को कराची किंग्स के सामने 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा |
शतक जड़ने के बाद भी करना पड़ा हार का सामना : इस मैच में मोहम्मद रिज़वान ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए 63 गेंदों में 105 रन बनाकर नॉट आउट रहे और उनके टीम ने 3 विकेट खोकर 234 रन स्कोर किये लेकिन ये टोटल नाकाफी रहा |
कराची किंग्स ने जेम्स विंस के 43 गेंदों में 101 रन के शतकीय पारी के चलते आखरी ओवर के दूसरे गेंद पर लक्ष्य को हासिल कर लिया |
मोहम्मद रिज़वान ने इस हार के बाद कहा की ओस के वजह से दूसरे पारी में गेंदबाज़ी करना मुश्किल था | पहले पारी में गेंद काफी स्विंग हो रही थी लेकिन फिर भी 250 स्कोर किये जा सकते थे | हम गेंदबाज़ी में और अच्छा कर सकते थे |
कराची किंग्स के कप्तान डेविड वार्नर अपने कप्तानी के पहले ही मैच में जीत हासिल कर पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है जबकि मुल्तान सुल्तान एक हार के बाद पांचवे नंबर पर है |
Mohammad Rizwan ~ “I don’t care about trollers. I’m not educated. I don’t know how to speak English. I’m here to play cricket, I’m not here to teach or learn English. My nation just demands cricket from me”.
~ What’s your take on this 🤔 pic.twitter.com/jpXFS0u1TH
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) April 14, 2025