SRH VS PBKS : शनिवार 12 अप्रैल को राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में पंजाब किंग्स (PBKS) बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH ) के बीच मुक़ाबला आईपीएल के इतिहास के पन्नो में दर्ज हो गया, इस मैच में अभिषेक शर्मा ने 55 गेंदों में 141 रन की पारी खेली जिसमे उन्होंने 10 छक्के और 14 चौके जड़ दिए | इनकी इस पारी की बदौलत SRH ने 8 विकेट और 9 गेंद बाकी रहते जीत हासिल कर लिया | PBKS ने 246 रन का लक्ष्य SRH के लिए सेट किया था, SRH ने 18 .3 ओवर में 2 विकेट खोकर 247 स्कोर कर अपनी दूसरी जीत दर्ज कर ली |
SRH के पारी में कई रिकार्ड्स बने |
रिकॉर्ड नंबर 1
PBKS द्वारा सेट किये गए 246 के लक्ष्य का पीछा करते हुए SRH ने 247 रन स्कोर किये 2 विकेट खोकर और इन्होने ये लक्ष्य नौ गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया | आईपीएल के इतिहास में ये दूसरा सबसे बड़ा रन चेस है , इससे पहले 26 अप्रैल 2024 को PBKS ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR ) के सामने ईडन गार्डन्स में 2 विकेट खोकर 262 रन का लक्ष्य हासिल किये थे |
रिकॉर्ड नंबर 2
अभिषेक शर्मा के 55 गेंदों में 141 रन की पारी आईपीएल इतिहास में तीसरा सबसे बेस्ट इंडिविजुअल स्कोर है | इनसे आगे क्रिस गेल है जिन्होंने 23 अप्रैल 2013 को पुणे वारियर्स के खिलाफ 66 गेंदों में नाबाद 175 रन स्कोर किये थे और दूसरा हाईएस्ट स्कोर है ब्रेंडन मैकुलम का जिन्होंने पहले ही आईपीएल सीजन के पहले मैच में 18 अप्रैल 2008 को 73 गेंदों में नाबाद 158 रन स्कोर किये थे |

रिकॉर्ड नंबर 3
अभिषेक शर्मा के 141 रन किसी भी भारतीय बल्लेबाज़ द्वारा आईपीएल में सबसे हाईएस्ट स्कोर है | इनके बाद दूसरे नंबर पर आते है के एल राहुल जिन्होंने 24 सितम्बर 2020 को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 69 गेंदों में नाबाद 132 रन बनाये | इसके बाद आते है शुभमन गिल जिन्होंने 26 मई 2023 को 60 गेंदों में 129 रन की पारी खेली थी मुंबई इंडियंस के खिलाफ |
रिकॉर्ड नंबर 4
अभिषेक शर्मा ने 40 गेंदों में अपना शतक पूरा किया जो की आईपीएल इतिहास का छटवा सबसे तेज़ और पंजाब किंग्स के खिलाफ सबसे तेज़ शतक बन गया |
रिकॉर्ड नंबर 5
अभिषेक शर्मा का 40 गेंदों में शतक स्कोर करना SRH के लिए दूसरा सबसे तेज़ शतक है इनसे पहले 15 अप्रैल 2024 में ट्रैविस हेड ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 39 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था |
रिकॉर्ड नंबर 6
हैदराबाद के राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में अभिषेक शर्मा का 40 गेंदों में शतक इस मैदान में टी 20 क्रिकेट का सबसे तेज़ शतक है |
रिकॉर्ड नंबर 7
अभिषेक शर्मा के 141 रन की पारी किसी भी बल्लेबाज़ द्वारा आईपीएल में चेस करते समय सबसे बेस्ट स्कोर है |
रिकॉर्ड नंबर 8
अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड के बीच के 171 रन का पाटनर्शिप, SRH के लिए तीसरा बेस्ट ओपनिंग पार्टनरशिप है | इनसे पहले 31 मार्च 2019 को डेविड वार्नर और जॉनी बैरस्टो के बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 185 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई थी और 2018 में केन विल्लियम्सन और शिखर धवन के बीच नाबाद 176 रन की पार्टनरशिप हुई थी |
𝐁𝐄𝐀𝐒𝐓 𝐌𝐎𝐃𝐄: 🔛
🎥 Catch a glimpse of how Abhishek Sharma raced towards a record knock of an explosive 141 (55) 🧡🔥
Updates ▶ https://t.co/RTe7RlYbGY#TATAIPL | #SRHvPBKS | @SunRisers pic.twitter.com/8vjvkKYPMS
— IndianPremierLeague (@IPL) April 12, 2025