इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के फाइनल में इंडियन मास्टर्स ने वेस्ट इंडीज को 6 विकेट से मात देकर खिताब अपने नाम की |
Image credit : x.com(IML)
फाइनल में वेस्ट इंडीज के 149 रन के टारगेट को इंडियन मास्टर्स ने 17.1 ओवर में ही चेस कर लिया |
22 दिन चले इस टूर्नामेंट में 6 टीमों के बीच 18 मैचेस खेले गए, हम नज़र डालते है उन् मास्टर्स पे जो अपने परफॉरमेंस से छाये रहे |
शेन वॉटसन ने 6 पारियों में 361 रन स्कोर किये और 3 शतक जड़ते हुए 25 छक्के भी लगाए, इनके नाम रहा मोस्ट सीक्सेस का अवार्ड |
वेस्ट इंडीज के एश्ली नर्स ने 7 पारियों में 10 विकेट्स लिए और सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए |
श्रीलंका के लेजेंड कुमार संगकारा के नाम मास्टर स्ट्रोक ऑफ़ द सीजन का अवार्ड रहा, उन्होंने 6 पारियों में 38 चौके लगाए |
फाइनल में शाहबाज़ नदीम गेम चेंजर ऑफ़ द मैच बने, इन्होने 4 ओवर में मात्र 12 रन देकर 2 विकेट्स लिए |
अम्बाती रायुडू फाइनल में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 50 गेंदों में 74 रन की मैच विनिंग पारी खेलकर प्लेयर ऑफ़ द मैच बने |