साई सुदर्शन और निकोलस पूरन के बीच ज़बरदस्त जंग : गुजरात टाइटंस (GT) बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच आईपीएल के 26 वे मुक़ाबले में दो खिलाडियों में एक ज़बरदस्त टककर देखने मिला, जब GT के साई सुदर्शन और LSG के निकोलस पूरन बल्लेबाज़ी करने आये |
पल भर के लिए साई सुदर्शन के नाम रहा ऑरेंज कैप : एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में टॉस LSG के नाम रहा और उन्होंने पहले गेंदबाज़ी करना सही समझा | पहले बल्लेबाज़ी करते हुए GT ने 6 विकेट खोकर 180 रन स्कोर किये जिसमे साई सुदर्शन के बल्ले से 37 गेंदों में 56 रन आये | शुभमन गिल के साथ ओपनिंग करते हुए इस पारी में उन्होंने 7 चौका और एक छक्का लगाया और पहले विकेट के लिए 12 ओवर में 120 रन की साझेदारी को अंजाम दिया |
इस पारी के चलते साइड सुदर्शन ने इस आईपीएल के 6 सीजन में लगभग 55 के एवरेज से 329 रन स्कोर किये, जिसमे इन्होने 4 अर्धशतक लगाए | ऐसा कर इन्होने निकोलस पूरन को पीछे छोड़ दिया जिनके 5 पारियों में 288 रन थे और वो सबसे अधिक रन स्कोरर थे | ऑरेंज कैप निकोलस पूरन से अब साई सुदर्शन ने हासिल कर लिया | 329 रन स्कोर कर वो लीडिंग रन स्कोरर बन गए |
लेकिन साई सुदर्शन की खुशियां ज़्यादा समय टिक नहीं पायी और अगले डेढ़ घंटे में निकोलस पूरन ने फिर से ऑरेंज कैप का अपना ताज साई सुदर्शन से छीन लिया |
निकोलस पूरन ने साबित की अपनी बादशाहत : हुआ ऐसा की GT के 181 के लक्ष्य को चेस करते हुए, LSG ने 65 रन के स्कोर पे सातवे ओवर में ऋषभ पंत का पहला विकेट खोया और मैदान पर बल्लेबाज़ी करने आए निकोलस पूरन | अपने आक्रामक अंदाज़ के लिए जाने जाने वाले पूरन ने मैदान के चारो तरफ शॉर्ट्स खेलने शुरू किये |
निकोलस पूरन ने अपना इस आईपीएल सीजन में चौथा अर्ध शतक स्कोर किया और उन्होंने मात्र 34 गेंदों में 61 रन की तूफानी पारी खेली और LSG को चेस करते हुए मैच में हमेशा आगे रखा | पूरन ने अपने पारी के दौरान साथ छक्का और एक चौका लगाया | इस पारी के चलते निकोलस पूरन ने इस सीजन के 6 पारियों में लगभग 70 के एवरेज से 349 रन स्कोर कर लिए और साई सुदर्शन से ऑरेंज कैप वापस अपने नाम कर लिया |
LSG ने 20 ओवर के तीसरे गेंद पर लक्ष्य हासिल कर चार विकेट खोकर 186 रन स्कोर किये | इस जीत के साथ LSG 6 में से 4 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गए और GT के नाम भी 6 मैचों में 4 जीत है और अपने अच्छे रन रेट के चलते वो दूसरे नंबर पर बने हुए है |
मैच की कहानी तो दिलचस्प रही लेकिन फैन्स के चेहरों पर ख़ुशी बिखेरने वाले दोनों बल्लेबाज़ों साई सुदर्शन सुर निकोलस पूरन के बीच ऑरेंज कैप को लेकर ज़बरदस्त खींचतान चल रही है | ये देखने वाली बातो गई की क्या इन् दोनों में से ही कोई एक ऑरेंज कैप सीजन के अंत तक अपने नाम रखा पायेगा या कोई तीसरा बल्लेबाज़ बाजी मार ले जाएगा |
Where can you find fireworks tonight? 🎆 🤔
In Lucknow, from the bat of Nicholas Pooran 😎
Updates ▶ https://t.co/VILHBLEerV #TATAIPL | #LSGvGT | @nicholas_47 pic.twitter.com/Lb9E6XQoPB
— IndianPremierLeague (@IPL) April 12, 2025
ये भी पढ़ें : IPL2025 : एक नाराज़ CSK फैन ने बता दी टीम की पांच गलतियां…आश्विन और स्टेफेन फ्लेमिंग को सुना दिए तीखे बोल |