CSK के लगातार हार से एक नाराज़ फैन ने सोशल मीडिया साइट X (पहले ट्विटर) पर CSK के नाम एक लेटर लिखकर ये बताया की टीम से क्या बड़ी गलतियां हो रही है और उन्हें कैसे सुधारा जा सकता है |
ये यूजर अपने आपको CSK का लॉयल फैन बताकर , आश्विन और कोच स्टेफेन फ्लेमिंग के नाम पर भी मैसेज शेयर करता है |
यूजर लेटर लिखते हुए शुरुवात करता है की, मैंने इस टीम को दिल से सपोर्ट किया है – हर अच्छे और बुरे वक्त में। मैंने रुतुराज का बचाव उतना किया है जितना शायद किसी और ने नहीं किया होगा। लेकिन इस वक्त, मैं हमारी टीम को टूटते हुए देख रहा हूँ। और इसका कारण बाहर की टीमें नहीं, बल्कि हमारे अपने अहंकार, जिद, और गलत फैसलों से अंधी वफादारी है।
CSK की मौजूदा हालत के पीछे पांच बड़ी समस्याएं हैं:
रुतुराज का नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करना – इससे टॉप ऑर्डर की लय पूरी तरह बिगड़ रही है।
गलत प्लेइंग इलेवन चयन – अश्विन और मुकेश को बार-बार अनशुल कांबोज और बेदी जैसे युवाओं के ऊपर खिलाना नुकसानदायक है।
लगातार खराब फील्डिंग – हर मैच में फील्डिंग स्तर बेहद कमजोर रहा है।
कमज़ोर ऑन-फील्ड कप्तानी – गलत बॉलिंग चेंज, गलत फील्ड सेटिंग्स, और फैसलों में स्पष्टता की कमी साफ दिख रही है।
मिडल ऑर्डर का कमजोर प्रदर्शन – गलत चयन के चलते ये और भी नाज़ुक होता जा रहा है।
सकारात्मक बात ये है कि ये सभी समस्याएं ठीक की जा सकती हैं, लेकिन तभी जब अहंकार छोड़ा जाए, गलतियों को स्वीकार किया जाए, और टीम कम्फर्ट ज़ोन छोड़कर साहसिक फैसले ले।
पांच बार की आईपीएल चैंपियन टीम CSK की हालत इस आईपीएल सीजन में बहुत खराब है, पांच में से चार मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है और पॉइंट्स टेबल में वो अभी नौवे नंबर पर है | हर हार के साथ CSK के लिए प्ले ऑफ में क्वालीफाई करने का मौका कॉम होता जा रहा है |
कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के कोहनी के चोट के कारण वो पुरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए और सबके चहिते महेंद्र सिंह धोनी अब आगे CSK के कमान संभालेंगे |
इस यूजर ने रुतुराज, आश्विन और कोच स्टीफेन फ्लेमिंग के लिए भी सन्देश लिखा है |
Lions stepping in! 🦁
Superfans, Whistle out!🥳#PBKSvCSK #WhistlePodu #Yellove🦁💛 pic.twitter.com/CLF8HGO1Eb— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 8, 2025
रुतुराज गायकवाड़ के नाम एक संदेश:
रुतुराज, मैंने हमेशा तुम्हारा समर्थन किया है और आज भी करता हूँ। लेकिन अब वक्त आ गया है कि तुम नेतृत्व संभालो। तुम्हें ओपनिंग करनी चाहिए वहीं पर तुम सबसे ज्यादा असरदार हो। नूर अहमद, मथीशा पथिराना और खलील अहमद ये तुम्हारे स्ट्राइक बॉलर्स हैं। इन्हें हर मैच में पूरे 4 ओवर जरूर फेंकने दो। जडेजा पर भरोसा करो, और गेंदबाजों से बात किए बिना फील्ड मत सेट करो। अभी ऐसा लग रहा है जैसे टीम में कम्युनिकेशन टूट गया है।
हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग के लिए सख्त लेकिन ज़रूरी बात:
स्टीफन, आपको इस टीम की सुनहरी सफलता में बड़ा योगदान रहा है। लेकिन अभी जो हो रहा है, वो अस्वीकार्य है। अब समय है कि आप ताकतवर और रणनीतिक बदलाव करें। बार-बार एक ही टीम चुनना, अनुभव को प्रदर्शन पर तरजीह देना यह टीम को पीछे ले जा रहा है। CSK चैंपियन टीम है, और चैंपियंस डरकर नहीं खेलते।
रविचंद्रन अश्विन के नाम विनम्र अपील:
अश्विन, आप क्रिकेट के दिग्गज हैं। इसलिए ये कहना आसान नहीं है – लेकिन कभी-कभी निस्वार्थ बनना ही असली महानता होती है। अगर आप अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर नहीं हैं, तो बेहतर होगा कि आप खुद को ड्रॉप करवाएं। अपनी लिगेसी को खुद मत नुकसान पहुँचाइए।
अंत में ये फैन एक उम्मीद भी छोड़ जाता है ये सीजन अभी भी हाथ से गया नहीं है – लेकिन समय बहुत कम है। अब तक जितने भी मैच CSK हारी है, वो विरोधी टीमों की ताकत से नहीं, हमारी खुद की गलतियों से हारी है खराब फील्डिंग, ग़लत बॉलिंग चेंज और ग़लत टीम सिलेक्शन। सुधार करिए या जिम्मेदारी छोड़िए। उम्मीद अब भी जिंदा है, लेकिन इसके लिए अभी कदम उठाना होगा।
इस यूजर के पोस्ट को ट्विटर पर 1.20 लाख से ज़्यादा व्यूज और 400 से ज़्यदा बार रिपोस्ट किया गया है |
🚨 An Open Letter to Ruturaj Gaikwad, Stephen Fleming and Ravichandran Ashwin. @ChennaiIPL
I’ve backed this team with everything I have. I’ve defended Ruturaj more than anyone. But right now, these guys are ruining CSK. I’m watching our team fall apart because of Ego,…
— Fozzy (@fozzywrites) April 9, 2025
ये भी पढ़ें : IPL 2025: रुतुराज के चोटिल होने के बाद MS Dhoni एक बार फिर बने CSK के कप्तान |