मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स पर 8 रन से जीत हासिल कर दूसरी बार WPL ट्रॉफी अपने नाम की |
Image credit :x.com (WPL)
दिल्ली कैपिटल्स लगातार तीन बार रनर अप रहे |
22 मैच के दरम्यान चले इस टूर्नामेंट में कई खिलाडियों ने दुनिया को अपनी काबिलियत दिखाई, हम टॉप 5 खिलाडियों के परफॉरमेंस लेकर आये है |
Number 1 : नेटली स्कैवर ब्रंट
इन्होने 10 पारियों में सर्वाधिक 523 रन्स स्कोर किये और 12 विकेट्स भी लिए | ये इस WPL सीजन की ऑरेंज कैप होल्डर रही |
Number 2 : हैली मैथियुस
इन्होने 10 पारियों में 18 विकेट्स लिए और टूर्नामेंट की लीडिंग विकेट टेकर रही और बल्लेबाज़ी में भी इन्होने 30 के एवरेज से 307 रन स्कोर किये |
Number 3 : अमेलिया कर्र
इन्होने 10 मैचों में 18 विकेट्स लिए और लीडिंग विकेट टेकर और पर्पल कैप विजेता रही |
Number 4 : एलिस पैरी
इन्होने 8 पारियों में 92 के एवरेज से 372 रन स्कोर किये |