भारत के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली पिछले कुछ समय से गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहे हैं। ऐसे मुश्किल दौर में क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर और 1983 की वर्ल्ड कप विजेता टीम ने कांबली के लिए सहयोग का हाथ बढ़ाया है।
दिसंबर में विनोद कांबली को यूरिन इंफेक्शन और तेज़ दर्द की वजह से ठाणे के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लगभग दो हफ्तों के इलाज के बाद, उन्हें 1 जनवरी को अस्पताल से छुट्टी मिली। इससे पहले भी 2013 में कांबली ने दो हार्ट सर्जरी करवाई थी, जिसमें उनके पुराने दोस्त और क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर ने आर्थिक मदद की थी।
बीमारी के बावजूद, विनोद कांबली दिसंबर में मुंबई के शिवाजी पार्क में आयोजित रामाकांत आचरेकर मेमोरियल के उद्घाटन समारोह में नजर आए थे। इस कार्यक्रम में सचिन तेंदुलकर भी शामिल हुए थे। कार्यक्रम के दौरान कांबली की सेहत नाजुक लग रही थी और कुछ हफ्तों बाद उन्हें फिर से अस्पताल में भर्ती होना पड़ा।
ऐसे कठिन समय में, सुनील गावस्कर और 1983 वर्ल्ड कप टीम ने वादा किया कि वे कांबली के साथ खड़े रहेंगे। गावस्कर ने कहा कि वे ‘मदद’ शब्द का इस्तेमाल करना पसंद नहीं करते, बल्कि वे कांबली की देखभाल करना चाहते हैं और उन्हें दोबारा अपने पैरों पर खड़ा देखना चाहते हैं।
इस साल की शुरुआत में वानखेड़े स्टेडियम के 50वीं वर्षगांठ समारोह में कांबली ने सुनील गावस्कर से मुलाकात की थी। वहां कांबली ने चलने में दिक्कत के बावजूद गावस्कर का आशीर्वाद लेने के लिए उनके पैर छुए।
सुनील गावस्कर ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा —
“हमारे लिए युवा खिलाड़ी बेटे या पोते जैसे हैं। जब किस्मत उनका साथ छोड़ती है और वे मुश्किलों में होते हैं, तो हम सबको बहुत चिंता होती है। मैं ‘मदद’ शब्द का इस्तेमाल करना पसंद नहीं करता। हम विनोद कांबली की देखभाल करना चाहते हैं और उन्हें दोबारा आत्मनिर्भर बनते देखना चाहते हैं। कैसे करेंगे, ये भविष्य तय करेगा। लेकिन हमारा इरादा साफ है कि जब भी कोई क्रिकेटर संघर्ष कर रहा हो, हम उसके साथ खड़े रहेंगे।”
कांबली की मदद में उतरे सुनील गावस्कर, दिखाया बड़ा दिल
गावस्कर अपनी चैंप्स फाउंडेशन द्वारा हर माह देंगे 30 हजार रुपए की आर्थिक सहायता#VinodKambli #SunilGavaskar pic.twitter.com/FMaGS0hpoJ
— Oneindia Hindi (@oneindiaHindi) April 15, 2025