Vaibhav Arora : पांचवा या छटवा ओवर करते समय गेंद में ज़्यादा स्विंग नहीं रहती, हमे दूसरी युक्ति लगानी पड़ती है ..वैभव अरोरा के सामने थी कई चुनौतियाँ |

वैभव अरोरा ने कैसे निभाई इम्पैक्ट प्लेयर की भूमिका |

वैभव अरोरा की क्या थी रणनीति : SRH के खिलाफ 4 ओवर में 29 रन खर्च कर 3 विकेट्स लेकर प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे वैभव अरोरा खुशी जताते हुए अपनी बात करते हैं। इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर गेंदबाज़ी करने की चुनौती पर वह कहते हैं कि वह खुद को गेम की स्थिति और पिच की हालत को समझकर तैयार करते हैं। बताते हैं कि उन्हें पहले से ही बता दिया गया था कि वे इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेलने जा रहे हैं।

वह कहते हैं कि जब वे पांचवां या छठा ओवर फेंकने आते हैं, तब तक गेंद में ज्यादा स्विंग नहीं बचती, इसलिए वे अलग-अलग तरकीबें आज़माते हैं। वह यह भी बताते हैं कि स्लोअर गेंदें पिच पर थोड़ी रुक रही थीं, इसलिए उन्होंने यॉर्कर भी फेंकने की कोशिश की।

वह कहते हैं कि आजकल बल्लेबाज़ कैसे खेलते हैं, यह उन्हें पता होता है, और टीम में इस पर चर्चा होती है कि कौन बल्लेबाज़ पहली ही गेंद से अटैक कर सकता है। टीम में वर्ल्ड क्लास स्पिनर होना फायदेमंद है, लेकिन साथ ही यह भी मानते हैं कि तेज़ गेंदबाज़ों की जिम्मेदारी होती है कि वे शुरुआत में विकेट लेकर टीम को अच्छी शुरुआत दें।

मैच पॉइंट्स : कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR ) ने सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH ) के सामने 80 रन से बड़ी जीत दर्ज की और इसके साथ वो चार में से दो मैच जीत हासिल कर पॉइंट्स टेबल में लम्बी छलांग लगाते हुए दसवे से पांचवे स्थान पर पहुंच गए |

ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मैच में टॉस तो SRH के नाम रहा और उन्होंने लक्ष्य का पीछा करना सही समझा | KKR के तरफ से बल्लेबाज़ी करते हुए वेंकटेश अय्यर 60 , अंगकृश 50 और अजिंक्य रहाणे 38 के चलते उनका टेस्म स्कोर 6 विकेट के नुक्सान पर 200 जा पंहुचा |

SRH के गेंदबाज़ो में कमिंडू मेंडिस, ज़ीशान अंसारी और मोहम्मद शमी के नाम एक एक विकेट रहा |

चेस करते हुए SRH ने पहले तीन ओवर में ही तीन विकेट्स गवा दिए और वैभव अरोरा और हर्षित राणा की गेंदबाज़ी ने उन्हें शुरू में ही बैकफुट पर डाल दिया | उनके लगातार विकेट्स गिरते रहे, दसवे ओवर में 65 रन के स्कोर पे आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी |

KKR के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन् ने बाकी बल्लेबाज़ों का काम और कठिन कर दिया | SRH टीम 120 रन पर ऑल आउट हो गए वो भी मात्र 16 .4 ओवर में | इस बड़ी जीत का KKR को दो फायदे हुए पहले तो वो पॉइंट टेबल में दसवे से पह्चवे स्थान पर पहुंच गए औरदूसरे की उनका नेट रन रेट जो माइनस में चल रहा था वो अब +0 .070 पर है |

वैभव अरोरा और वरुण चक्रवर्ती के नाम 3 -3 विकेट्स रहे, आंद्रे रसेल को दो विकेट मिले | हर्षित राणा और सुनील नरेन् के नाम एक के सफलता रही |

ये भी पढ़ें : IPL 2025: कगिसो रबाडा ने छोड़ा गुजरात टाइटंस का साथ, यह है बड़ी वजह

Share This Cricket Story

आपके लिए और भी लेख

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
IPL में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले 5 खिलाडी | IPL के इतिहास में 5 सबसे लोवेस्ट पॉवरप्ले टोटल | IPL इतिहास में सबसे ज़्यादा वाइड गेंद करने वाले 6 गेंदबाज़ | विग्नेश पुथुर से जुडी 5 बड़ी बातें | KKR और RCB मैच के 5 भारतीय खिलाडी जिनपर होंगी सबकी नज़रें | IML 2025 के 4 दिग्गज जो अब भी अवार्ड्स जीतने में माहिर है | वीमेन प्रीमियर लीग 2025 के टॉप 5 परफॉर्मर्स |