सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH ) के कप्तान पैट कमिंस कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR ) के खिलाफ मिले 80 रन से बड़े हार के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बात करते हुए कहते है की ये रात हमारे लिए अच्छी नहीं रही |
पैट कमिंस ने बल्लेबाज़ों के एप्रोच को लेकर नाराज़गी जताई : पहले इनिंग के बल्लेबाज़ी के बाद पिच अच्छी नज़र आ रही थी और 200 रन चेस किये जा सकते थे | लेकिन मिडल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी क्रम का ढह जाना हमारे हार का कारण बना | कमिंस अपनी बात करते हुए कहते है की पिछला तीन मैच हमारे लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं रहा | लेकिन वो ये भी कहते है की कुछ हफ़्तों पहले हमने 280 का टोटल भी स्कोर किया है और हमारे बल्लेबाज़ तब ज़्यादा बेहतर करते है जब वो एग्रेसिव एप्रोच रखते है |
पैट कमिंस का मानना है की इस मैच में हमारे बल्लेबाज़ों को अपना एप्रोच बदलने की ज़रूरत थी | मैच के सिचुएशन को नज़र में रखते हुए अगर एप्रोच बदल लेते तो शायद नतीजा अलग होता |
कमिंस अपने टीम के फील्डिंग एफर्ट से भी नाराज़ दिखे जहाँ कुछ कैच छोड़े गए | वो ये भी कहते है की एडम ज़म्पा को खिलाने का भी ज़्यादा कुछ उनके हिसाब से फायदा नहीं होता क्युकी उस पारी में गेंद स्पिन हो नहीं रही थी |
आखिर में अपनी बात ख़तम करते हुए पैट कमिंस कहते है की हम कुछ विक्लपों को लेकर और अच्छा कर सकते थे लेकिन ये बड़ा टूर्नामेंट है और हमारे पास अभी समय है वापसी करने का |
SRH चार में से तीन मैच हार कर पॉइंट्स टेबल के बिल्कुल आखरी स्थान पर है |
201 रन के टारगेट का पीछा करते हुए, वैभव अरोरा के पहले ही ओवर के दूसरे गेंद पर ट्रैविस हेड 4 रन के स्कोर पर मिड ऑफ में हर्षित राणा को कैच थमा बैठते है | हर्षित राणा के दूसरे ओवर के आखरी गेंद पर ऑफ साइड के स्लैश करने के चक्कर में अभिषेक शर्मा एज लगा देते है और स्लिप में फील्डिंग कर रहे वेंकटेश अय्यर थोड़ा फंबल करते है लेकिन कैच लपक लेते है |
वैभव अरोरा के तीसरे ओवर के पहले गेंद पर ईशान किशन कवर्स में ज़ोरदार ऑन द राइज ड्राइव लगाते है और कवर्स में फील्डिंग कर रहे अजिंक्य रहाणे बाएं तरफ डाइव लगाते हुए कैच करते है और सनराइज़र्स 9 रन पर तीन विकेट्स खो देते है |
इन् शुरवाती झटको के बाद भी मिडल ऑर्डर के बल्लेबाज़ पारी सम्भलने में ना कामयाब रहे जिसका ज़िक्र पैट कमिंस ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में किया था |
नितीश कुमार रेड्डी 19 , कमिंडू मेंडिस 27 , हेनरिक क्लासेन 33 और अनिकेत वर्मा मात्र 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, इसमें KKR के गेंदबाज़ो ने मैच में पुरे तरीके से अपनी पकड़ को मजबूत कर लिया था |
SRH को 201 का टारगेट चेस करते हुए 80 रन के बड़े मार्जिन से हार का सामना करना पड़ा |
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 3, 2025