गुजरात टाइटंस (GT) के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा निजी कारणों से IPL 2025 छोड़कर दक्षिण अफ्रीका लौट गए हैं।
गुजरात टाइटंस ने गुरुवार को एक आधिकारिक बयान जारी कर यह जानकारी दी। रबाडा ने IPL 2025 में GT के लिए पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले दो मैच खेले थे। इन मैचों में उन्होंने 4-4 ओवर की गेंदबाजी की और 41/1 और 42/1 का स्पेल डालकर एक-एक विकेट लिया। हालांकि, GT को पंजाब किंग्स के खिलाफ 11 रनों से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्होंने 36 रनों से जीत दर्ज की।
GT का तेज गेंदबाजी अटैक अब भी मजबूत!
कगिसो रबाडा की गैरमौजूदगी के बावजूद गुजरात टाइटंस की तेज गेंदबाजी यूनिट काफी मजबूत बनी हुई है। टीम में अभी भी गेराल्ड कोएट्ज़ी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और अनुभवी इशांत शर्मा मौजूद हैं, जो किसी भी टीम के खिलाफ घातक साबित हो सकते हैं।
IPL में रबाडा का रिकॉर्ड
कगिसो रबाडा अब तक तीन IPL टीमों का हिस्सा रह चुके हैं और कुल 82 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 119 विकेट चटकाए हैं। गुजरात टाइटंस से पहले वह 3 साल तक पंजाब किंग्स और 4 साल तक दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे। उनका सबसे शानदार IPL सीजन 2020 रहा था, जब उन्होंने 17 मैचों में 30 विकेट लिए और पर्पल कैप अपने नाम की थी।
GT ने RCB को हराया
गुजरात टाइटंस ने अपने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में हराया। इस मुकाबले में मोहम्मद सिराज ने 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट चटकाए और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। साई किशोर ने भी 2 विकेट झटके।
RCB की तरफ से लियाम लिविंगस्टोन (54), जितेश शर्मा (33) और टिम डेविड (32) ने अहम योगदान दिया, जिससे टीम ने 169/8 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में गुजरात टाइटंस ने 18वें ओवर में आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। साई सुदर्शन (49), जोस बटलर (73), और शेरफेन रदरफोर्ड (30)** की शानदार पारियों की बदौलत GT ने 170/2 का स्कोर बनाकर 8 विकेट और 13 गेंद शेष रहते मैच जीत लिया।
🚨 RABDA RETURNED HOME. 🚨
– Kagiso Rabada has travelled back to South Africa due to personal reasons. (Espncricinfo). pic.twitter.com/Eo6KYyTrmc
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 3, 2025
ये भी पढ़ें : भारतीय क्रिकेट टीम का 2025 का पूरा इंटरनेशनल टाइम टेबल | कितने घरेलु सीरीज और कितना विदेशी दौरा, सब जानें |