KKR बनाम SRH हाइलाइट्स : कोलकाता के ईडन गार्डन्स में, कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR ) द्वारा सेट किये गए 201 रन के टारगेट का पीछा करते हुए सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) शुरू से ही लड़खड़ाते दीखे | अपने आक्रामक बल्लेबाज़ी के लिए जाने जानेवाले SRH की पारी में 9 रन पर ही तीन विकेट्स गिर चुके थे | ट्रैविस हेड 4 ,अभिषेक शर्मा और ईशान किशन 2 रन स्कोर कर पवेलियन लौट चुके थे |
लड़खड़ाती SRH पारी : SRH की हालत इससे भी ख़राब रहती लेकिन तीसरा ओवर कर रहे वैभव अरोरा की गेंद पर कमिंडू मेंडिस जो अभी खाता भी नहीं खोल पाए थे, उनका कैच आंद्रे रसेल के हाथो से छूट गया वो इस जीवनदान का ज़्यादा फायदा नहीं उठा सके और 27 रन स्कोर कर आउट हो गए |
हेनरिक क्लासेन 33 रन स्कोर कर सर्वाधिक स्कोरर रहे | वैभव अरोरा और हर्षित राणा के ओपनिंग स्पेल ने SRH के बल्लेबाज़ों को पुरे तरीके से बांध के रखा | वैभव अरोरा और वरुण चक्रवर्ती के नाम 3 -3 विकेट्स रहे | आंद्रे रसेल के नाम दो विकेट और हर्षित राणा और सुनील नरेन् के नाम एक एक विकेट रहा |
Rapid Rahane, Rampant #KKR 🔝 👊
A superb catch to highlight a dream start for KKR in the field 👌
Updates ▶ https://t.co/jahSPzdeys#TATAIPL | #KKRvSRH | @KKRiders | @ajinkyarahane88 pic.twitter.com/gWhXWfLxff
— IndianPremierLeague (@IPL) April 3, 2025
मिडल ऑर्डर बल्लेबाज़ों ने संभाला KKR की पारी : इससे पहले, KKR के पारी की भी शुरू में ख़राब शुरुवात हुई थी जब 16 रन पे उनके 2 विकेट गिर चुके थे | कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 38 रन स्कोर कर पारी को संभाला लेकिन KKR के पारी का बड़ा टर्निंग पॉइंट रहा वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह के बीच रहा 91 रन का पार्टनरशिप | वेंकटेश अय्यर ने 29 गेंदों में 60 रन स्कोर किये और रिंकू सिंह 32 उन बनाकर नाबाद रहे | पहले अंगकृश रघुवंशी के बल्ले से 50 रन की पारी आयी जिसमे KKR के लिए बड़े स्कोर का रास्ता खोला |
KKR ने 6 विकेट खोकर 200 रन स्कोर किये और इसके जवाब में SRH सत्रहवें ओवर में 120 रन स्कोर कर ऑल आउट हो गए |
KKR की ये दूसरी जीत है और इस जीत के साथ वो पॉइंट्स टेबल में अब चौथे स्थान पर पहुंच गए है जब की SRH अब 4 में से 3 मैच हारकर पॉइंट्स टेबल के बिल्कुल बॉटम पर चल रहे है | वैभव अरोरा 4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट हासिल कर प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे |
Making a statement 💪
For his fiery spell of fast bowling that stunned #SRH, Vaibhav Arora is the Player of the Match 👌💜#TATAIPL | #KKRvSRH | @KKRiders pic.twitter.com/stHOdj8vJ5
— IndianPremierLeague (@IPL) April 3, 2025
ये भी पढ़ें : IPL 2025: कगिसो रबाडा ने छोड़ा गुजरात टाइटंस का साथ, यह है बड़ी वजह