पाकिस्तान क्रिकेट X पर हो रहा ट्रेंड : पाकिस्तान बनाम न्यूज़ीलैण्ड के बीच टी 20 सीरीज के दौरान, पाकिस्तानी टीम को हेग्ली ओवल में 16 मार्च को खेले गए पहले मैच में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा और इस हार पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर काफी मीम शेयर किये गए |
पाकिस्तानी टीम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मात्र 91 के स्कोर पर ऑल आउट हुए जिसे नूज़ीलैण्ड ने मात्र एक विकेट खोकर 11 वे ओवर की पहली गेंद पर हासिल कर लिया |
इस हार के बाद पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली अघा ने कहा की ये हमारे लिए बहुत मुश्किल था लेकिन हम अगले मैच में अच्छी वापसी करेंगे |
अनफेयर एडवांटेज और फीयरलेस क्रिकेट को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट हो रहा ट्रेंड : पिछले महीने जब ICC चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान होस्ट नेशन होने के बावजूद पाकिस्तान को भारत से मैच खेलने के लिए दुबई ट्रेवल करना पड़ा था तब भारत को मिल रहे एक एडवांटेज की बात सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी जिसमे कई पूर्व पाकिस्तानी खिलाडी और इंग्लैंड के खिलाडियों ने जमकर कमैंट्स किए और भारत को एडवांटेज होने की बात की |
अब न्यूज़ीलैण्ड से टी 20 सीरीज का पहला मैच हारने पर फिर से पाकिस्तान क्रिकेट ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा और लोग अब अनफेयर एडवांटेज वाली बात पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खूब मज़े ले रहे है | इसमें एक यूजर ने पोस्ट शेयर करते हुए बताया की न्यूज़ीलैण्ड को सीरीज में अनफेयर एडवांटेज मिल रहा है क्युकी उन्होने इस सीरीज में बिल्कुल ट्रेवल नहीं किया है, जबकि पाकिस्तान टीम ने 13200 किलोमीटर ट्रेवल किया है |
Unfair Advantage to newzealand #PAKvNZ #PakistanCricket pic.twitter.com/bbm3JNEKPp
— Arvind kannaujiya AK94 (@Asliarvind1) March 16, 2025
पहले टी 20 मैच में पाकिस्तान के सिर्फ तीन ही बल्लेबाज़ 2 अंको में स्कोर करने में सफल हुए थे | खुशदिल शाह ने 32 , कप्तान सलमान अली अघा ने 18 और जहांदाद खान ने 17 स्कोर किये |
काइल जेमिसन और जैकब डफ्फी ने मिलकर 7 विकेट्स लिए और पूरी पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों पर हावी रहे |
इस पर एक यूजर ने पोस्ट शेयर करते हुए उस बात को छेड़ा जो सलमान अली अघा ने टी 20 के कॅप्टेन्सी मिलने पर की थी | उन्होंने कहा था की हम फीयरलेस क्रिकेट खेलेंगे और पाकिस्तान बनाम न्यूज़ीलैण्ड के पहले टी 20 मैच के स्कोरकार्ड का पोस्ट शेयर करते हुए फीयरलेस क्रिकेट लिखकर हसने वाली इमोजी लगा दी |
Fearless Cricket…😂😂
Never a dull moment in #PakistanCricket #PAKvNZ #PAKvsNZ pic.twitter.com/XpoDq8IW4P
— Shivam Pandey🇮🇳❤️ (@ShivamPandey__7) March 16, 2025