भारतीय मास्टर्स बन गए IML चैंपियन : रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में 16 मार्च को भारतीय मास्टर्स बनाम वेस्ट इंडीज मास्टर्स के बीच इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) का फाइनल मैच खेला गया और भारत ने इस मैच में वेस्ट इंडीस को 6 विकेट से शिकस्त देदी और खिताब अपने नाम किया | ये IML का पहला ही सत्र था और सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में भारतीय मास्टर्स ने जीत का परचम लहरा दिया |
मैच हाइलाइट्स : इस मैच में टॉस वेस्ट इंडीज के नाम रहा और पहले बल्लेबाज़ी करते हुए उनकी टीम 7 विकेट खोकर 148 रन स्कोर करते है | इसमें मुख्य योगदान लेंडेल सिम्मोंस का रहा जिन्होंने 41 गेंदों में 57 रन बनाये | इन्होने अपने पारी में 5 चौके और एक छक्का लगाया | 146 के टीम स्कोर पे विनय कुमार ने उन्हें बोल्ड आउट कर उनकी पारी समाप्त की और वेस्ट इंडीज ने अपना छटवा विकेट खोया |
इससे पहले ओपेनिंग करते हुए ड्वेन स्मिथ ने 35 गेंदों में 45 रन स्कोर किये जिसमे इन्होने 6 चौके और दो छक्के लगाए | इन् दो बल्लेबाज़ों के अलावा तीसरा सबसे बड़ा योगदान रहा एक्स्ट्रास का जिससे इंकि टीम स्कोर में 13 रन का इजाफा हुआ, जिसमे 10 वाइड और 3 लेग बाइस के रन आये |
विनय कुमार भारतीय मास्टर्स के सबसे सफल गेंदबाज़ रहे, उन्होंने 3 ओवर में 26 रन देकर 3 बड़े विकेट्स लिए, जिसमे उन्होंने ब्रायन लारा (6), लेंडेल सिम्मोंस (57) और एश्ली नर्स (1) को आउट किया | शाहबाज़ नदीम ने बहुत ही किफायती गेंदबाज़ी करते हुए वेस्ट इंडीज बल्लेबाज़ों को न सिर्फ बांधे रखा बल्कि दो विकेट्स लेने में भी कमयाब रहे | उन्होंने 4 ओवर में 12 रन देकर 2 विकेट्स हासिल किये | शाहबाज़ नदीम और स्टुअर्ट बिन्नी के नाम भी एक एक विकेट रहे |
𝐓𝐫𝐚𝐝𝐞𝐦𝐚𝐫𝐤 𝐓𝐞𝐧𝐝𝐮𝐥𝐤𝐚𝐫 Upper cut! 🤌
Watch the Grand Finale 👉 LIVE now on @JioHotstar, @Colors_Cineplex & @CCSuperhits! 📺📲#IMLT20 #TheBaapsOfCricket #IMLonJioHotstar #IMLonCineplex pic.twitter.com/N7u94Tfp8h
— INTERNATIONAL MASTERS LEAGUE (@imlt20official) March 16, 2025
149 का लक्ष्य चेस करते हुए भारतीय मास्टर्स को कोई ख़ास परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा और उन्होंने 18 वे ओवर की पहली गेंद पर 4 विकेट्स खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिवर 149 स्कोर कर दिए |
ओपनिंग करते हुए अम्बाती रायुडू और सचिन तेंदुलकर ने 47 गेंदों में 67 रन की साझेदारी की और इस पार्टनरशिप ने भारत के सफल रन चेस की नीव रखी | कप्तान सचिन 25 रन स्कोर कर आउट हुए | अम्बाती रायुडू 74 रन स्कोर कर बेन सुलैमान का शिकार हुए लेकिन तब तक इन्होने टीम को 127 तक पंहुचा दिया था जब टीम का तीसरा विकेट गिरा |
गुरकीरत सिंह मान 14 रन स्कोर कर आउट हुए | युवराज सिंह 13 और स्टुअर्ट बिन्नी 16 रन स्कोर कर नाबाद रहे |
वेस्ट इंडीज की टाफ से एश्ली नूर से नाम दो विकेट्स रहा | टीनो बेस्ट और बेन सुलैमान एक एक विकेट लेने में कामयाब रहे |
भारतीय मास्टर्स ने 6 विकेट और 17 गेंद बाकी रहते मैच अपने नाम किया | अम्बाती रायुडू प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे |
इस लीग में शेन वॉटसन सर्वाधिक रन स्कोर रहे उन्होंने 6 पारियों में 120 के एवरेज से 361 रन बनाये जिसमे उन्होंने 3 शतक स्कोर किये | ऑस्ट्रेलिया के ही ज़ेवियर डोहर्टी 5 पारियो में 10 विकेट्स लेकर हाईएस्ट विकेट टेकर रहे , वेस्ट इंडीज के एश्ली नर्स भी 7 पारियों में 10 विकेट्स हासिल किये |
India Masters – The First – Ever 𝐈𝐌𝐋𝐓𝟐𝟎 𝐂𝐡𝐚𝐦𝐩𝐢𝐨𝐧𝐬! 🏆
They conquer the Grand Finale, defeating #WestIndiesMasters by 6️⃣ wickets! An incredible match & an unforgettable season – #IMLT20 Season 1 belongs to #IndiaMasters! 🙌
#TheBaapsOfCricket pic.twitter.com/LOkAmdHp4v
— INTERNATIONAL MASTERS LEAGUE (@imlt20official) March 16, 2025
ये भी पढ़ें : WPL 2025 की टॉप 5 बेस्ट परफॉर्मर्स, जिनकी काबिलियत का लोहा पुरे क्रिकेट जगत ने माना |