पाकिस्तान बनाम न्यूज़ीलैण्ड दूसरा टी 20 हाईलाइट : पाकिस्तान बनाम न्यूज़ीलैण्ड के बीच यूनिवर्सिटी ओवल में खेले गए दूसरे टी 20 मैच में न्यूज़ीलैण्ड ने 5 विकेट और 11 गेंद बाकी रहते जीत हासिल कर ली और 5 मैच की सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली |
बारिश के चलते मैच देरी से शुरू हुआ और मैच को घटाकर 15 ओवर का कर दिया गया | पाकिस्तान टीम के कप्तान सलमान अली अघा पहला मैच हारने के बाद अबरार अहमद के जगह हैरिस रउफ को प्लेइंग 11 में ले आये, हाला की पहले मैच में अबरार अहमद ही पाकिस्तान के एकलौते विकेट लेने वाले गेंदबाज़ थे |
कप्तान सलमान अली अघा ने संभाली पारी : टॉस न्यूज़ीलैण्ड के नाम रहा और पाकिस्तान को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया गया | सलामी बल्लेबाज़ फिर जल्दी ही पवेलियन लौट गए और पाकिस्तान की लड़खड़ाती पारी को सँभालने आये कप्तान सलमान अली अघा और एक तरफ से विकेट को न सिर्फ संभाले रखा बल्कि 28 गेंदों में 3 छके और 4 चौकों की मदद से 46 रन बनाये |
निचले ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करते हुए, शादाब खान ने 14 गेंदों में 26 और शाहीन अफरीदी ने नाबाद 14 गेंदों में 22 रन स्कोर किये | पाकिस्तान 9 विकेट खोकर 135 रन तक स्कोर कर पाए |
Setting the tone and dealing in sixes! With a destructive 45 off just 22 balls with 3 fours and 5 sixes – today’s ANZ Player of the Match – Tim Seifert 🏆 Scorecard | https://t.co/C8ZufgA23i 📲 #NZvPAK #CricketNation pic.twitter.com/g7z5SNZyMQ
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) March 18, 2025
न्यूज़ीलैण्ड के जैकब डफ्फी, बेन सीअर्स, जेम्स नीशेम और ईश सोढ़ी सबके नाम दो दो वीकेट्स रहे |
टीम सेफर्ट और फिन एलन की धमाकेदार पार्टनरशिप : 136 के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूज़ीलैण्ड की पारी की शुरुवात अच्छी रही और पहले विकेट के लिए 5 ओवर के अंदर ही 66 रन स्कोर कर दिए | टीम सेफर्ट 22 गेंदों में 45 रन स्कोर कर आउट हुए इसमें उन्होंने 5 छक्के और 3 चौके लगाए | इनके साथ ओपनिंग करते हुए फिन एलन ने 16 गेंदों में 38 रन स्कोर किये | मिडल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करते हे माइकेल हे ने 16 गेंदों में 21 रन स्कोर किये | न्यूज़ीलैण्ड ने 13 .1 ओवर में 5 विकेट खोकर 137 स्कोर कर लक्ष्य को हासिल कर लिया |
पाकिस्तान के तरफ से हैरिस रउफ ने 2 विकेट्स लिए, मोहम्मद अली, खुशदिल शाह और जहांदाद खान के नाम एक एक विकेट रहा |
टीम सेफर्ट 22 गेंदों में 45 रन स्कोर कर प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे |
अब सीरीज का तीसरा मैच 21 मार्च को ईडन पार्क में खेला जाएगा, पाकिस्तान को ये सीरीज बचाने के लिए तीसरा मैच जीतना बेहद जरुरी है |
सलमान अली अघा की बात : मैच के बाद सलमान अली अघा ने कहा की ये बेहतर गेम था हमने अच्छी बल्लेबाज़ी और फील्डिंग की | पॉवरप्ले के बाद हमारे स्पिनर्स और हैरिस रउफ ने अच्छी गेंदबाज़ी करि | पेस और बाउंस के हिसाब से हमें एडजस्ट करने की थोड़ी ज़रूरत है और पॉवरप्ले में हम थोड़ा और अच्छी बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी कर सकते है |
New Zealand win the second T20I of the five-match series by 5 wickets.#NZvPAK | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/XyND2MaDc1
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) March 18, 2025
ये भी पढ़ें : फीयरलेस क्रिकेट और अनफेयर एडवांटेज पर क्यों ट्रेंड हो रहा पाकिस्तान क्रिकेट |