ऑस्ट्रेलियाई खिलाडी का एक कैच देख, मास्टर ब्लास्टर सचिन भी रह गए दंग | X (पहले ट्विटर)पर वीडियो शेयर कर किया तारीफ़, कहा क्या ये कोई स्पाइडर मैन या सुपर मैन के मूवी का ऑडिशन चल रहा है ? ये बिल्कुल दिमाग चक्रा देने वाला कैच था |
दरअसल, इस समय ऑस्ट्रेलिया का डोमेस्टिक सीजन खेला जा रहा है और जिस कैच की सचिन तेंदुलकर ने तारीफ़ की वो वेस्ट ऑस्ट्रेलिया बनाम विक्टोरिया के बीच चल रहे मैच के आखरी पारी के दौरान लिया गया है |
कैच की तारीफ़ में सचिन तेंदुलकर ने किया पोस्ट : सचिन तेंदुलकर द्वारा शेयर किये गए क्लिप में , वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया दूसरे पारी में सात विकेट खोकर 308 रन बना चुके थे और विक्टोरिया के गेंदबाज़ सदरलैंड गेंदबाजी करते हुए, 19 रन पर बल्लेबाज़ी कर रहे कैमरन गेनॉन क एक शॉर्ट पिच गेंद करते है, जिसपे वो बहुत ही अनकम्फर्टेबल तरीके से हुक शॉर्ट खेलते है जो की एक समय पर देखने पर लग रह था की गेंद सीमा पार कर जायेगी, तब डीप स्क्वायर लेग पर फील्डिंग कर रहे कैम्पबेल केलावे एक अद्भुत फुल स्ट्रेच डाइव लगाकर कैच पकड़ लेते है |
कैच को देख कमेंटेटर भी चौक गए : इस कैच को देख कमेंटेटर भी चौक जाते है और कहने लगते है ये ना मुमकिन कैच था, ऐसा कैच सदियों में एक बार देखने मिलता है | ये कैच वैसे मैच के मायनो में एक बड़ा टर्निंग पॉइंट भी साबित होता है, क्युकी इस कैच से वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया 308 रन पर अपना आठवा विकेट खोते है और उनकी टीम 347 पर ऑल आउट हो जाते है और 34 रन से मैच में हार का सामना करते है |
कैमरन गेनॉन का शानदार कैच पकड़ने वाले कैम्पबेल केलावे प्लेयर ऑफ़ द मैच बनते है, उन्होंने दूसरी पारी में विक्टोरिया मेन के लिए नाबाद 165 रन की पारी खेली, जिसके चलते विक्टोरिया मेन ने दूसरी पारी में 9 विकेट खोकर पारी डिक्लेयर कर दी | 22 वर्षीय कैम्पबेल केलावे की फील्डिंग और बल्लेबाज़ी से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट फैन्स काफी प्रभावित है और वो जल्दी ही इन्हे ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए भी देखना चाहते है |
फैन्स ने खूब पसंद किया पोस्ट : सचिन तेंदुलकर द्वारा शेयर किये गए इस कैच के क्लिप पर फैन्स के तरफ से भी ढेरो कमैंट्स किये जा रहे है | कही कोई यूजर लिख रहा है की ये तो लाइफ टाइम वाला कैच है तो कहीं दूसरा यूजर लिख रहा है फील्डिंग के स्तर में काफी सुधार हुआ है | सचिन पाजी द्वारा शेयर किये गए इस पोस्ट पर ये पब्लिश होने तक 4 लाख 10 हज़ार व्यूज पार कर चुके है और 13 हज़ार लाइक्स और 1000 से ज़ादा बार रिपोस्ट कर दिया गया है |
Was it an audition for @SpiderMan or @Superman? This is truly a mind-boggling catch. 😮
Simply awesome…👏🏻
pic.twitter.com/oK5HsfVuNl— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) March 19, 2025
ये भी पढ़ें : IPL2025 : श्रेयस अय्यर ने साझा किया अपने कप्तानी के सफर को और कैसे उनका अनुभव बदलेगा पंजाब किंग्स की किस्मत |