श्रेयस अय्यर के कप्तानी में कोलकाता कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2024 में अपना तीसरा आईपीएल ट्रॉफी जीता | इसके बाद श्रेयस अय्यर मेगा ऑक्शन में उतरे जहाँ किंग्स एलेवेन पंजाब ने उन्हें 26.75 करोड़ में अपने टीम का हिस्सा बनाया |
2018 में श्रेयस अय्यर को पहली बार दिल्ली कैपिटल्स को कप्तानी करने का मौका मिला और 2020 में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल्स तक पंहुचा दिया था, लेकिन मुंबई इंडियंस के सामने उन्हें हार का सामना करना पड़ा | 2022 में वो कोकता नाइट राइडर्स में शामिल हुए और 2024 में उनकी कॅप्टेन्सी में KKR चैंपियंस बन गए |
अब क्या श्रेयस अय्यर किंग्स एलेवेन पंजाब के लिए भी तोरफी जीतने का जरिया बन जाएंगे | ई एस पि ऍन क्रिस इन्फो में अपने इन्तेर्विए के दौरान उन्होंने कॅप्टेन्सी जर्नी को साझा किया और रिक्की पोंटिंग के साथ उनकी अंडरस्टैंडिंग भी बताई |
श्रेयस अय्यर : कप्तानी के सफर पर दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर में अनुभव
श्रेयस अय्यर ने कहा, “मुझे दोनों फ्रेंचाइजी में शानदार अनुभव मिले हैं, लेकिन मेरी शुरुआत दिल्ली कैपिटल्स (DC) से हुई थी, इसलिए इसका ज्यादातर श्रेय DC को जाता है कि उन्होंने मुझे कप्तान के रूप में सपोर्ट किया।”** मैंने गौतम गंभीर से कप्तानी का पद संभाला और खुद से कहा कि अगर मैं एक कप्तान के रूप में प्रदर्शन कर पाया, तो टीम के बाकी खिलाड़ियों का भरोसा जीत सकूंगा। सौभाग्य से, यह पहले ही मैच में हुआ, जहां मैंने नाबाद 93 रन बनाए। इसके बाद मुझे बाकी खिलाड़ियों और कोच रिकी पोंटिंग से प्रोत्साहन मिला और वहीं से मेरी कप्तानी का सफर शुरू हुआ। मैं दबाव की स्थिति में खुद को संभालने और तुरंत सही फैसले लेने में सक्षम था।
कई बार मेरे फैसले सही साबित हुए, लेकिन यह एक सीखने की प्रक्रिया थी ताकि मैं भविष्य में सही फैसले ले सकूं। मैंने दिल्ली कैपिटल्स में अपनी पहचान बनाई और अगले कुछ सालों तक उसे आगे बढ़ाया। फिर केकेआर में भी मैंने इसे जारी रखा। केकेआर में सभी को पता था कि मैंने दो साल तक कप्तानी की है और मुझे इस बात की समझ थी कि एक कप्तान को मैदान पर कैसे पेश किया जाता है।
केकेआर के साथ शुरुआत अच्छी रही, लेकिन टीम के माहौल को समझने में थोड़ा समय लगा क्योंकि केकेआर की रणनीतियां और काम करने का तरीका अलग था । मुझे पता था कि केकेआर किस तरह के आइडियाज पर काम करता है और पिछले साल इसका नतीजा भी देखने को मिला। मेरे लिए यह समझना जरूरी था कि सीनियर खिलाड़ियों का माइंडसेट क्या है और कैसे मैं उनके विचारों को सही दिशा देकर मैदान पर सही रवैया अपना सकता हूं।
पिछला साल शानदार रहा और मैंने टीम के खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ से बहुत कुछ सीखा कि कैसे एक टीम का माइंडसेट काम करता है। जब आप ज्यादा रिलैक्स होते हैं, तो मैदान पर बतौर कप्तान ज्यादा सहज फैसले लेते हैं और इससे सही नतीजे मिलते हैं।
क्रिकइंफो इंटरव्यू
इंटरव्यूअर: रिकी पोंटिंग ने कहा कि हम (पंजाब) एक टीम के रूप में साधारण प्रदर्शन को स्वीकार नहीं करने वाले हैं। हम टूर्नामेंट में निचले पायदान पर खत्म करने या दूसरे लोगों को हमारी टीम के बारे में निगेटिव बात करने का मौका नहीं देंगे।
इंटरव्यूअर: पंजाब की टीम नीलामी में काफी अच्छी नजर आती है, लेकिन टूर्नामेंट के अंत में टीम निचले स्थान पर होती है। मुझे यकीन है कि आप रिकी पोंटिंग की बात से सहमत होंगे, तो क्या आप इस पर कुछ कहना चाहेंगे?
श्रेयस: मैं उनके सोचने के तरीके को पसंद करता हूं। वह हमेशा पॉजिटिव सोच रखते हैं और कभी खुद पर शक नहीं करते। मुझे लगता है कि एक कप्तान के रूप में मुझ पर काफी जिम्मेदारी होगी और फैन्स की उम्मीदें भी काफी ज्यादा होंगी, लेकिन मुझे इस तरह की चुनौतियां पसंद हैं।
जब आप दबाव में होते हैं, तो उससे मजबूत होकर बाहर आना जरूरी होता है और मैंने पहले भी ऐसा किया है और आगे भी करता रहूंगा। सच कहूं तो यह जरूरी नहीं है कि लोग हमारे बारे में क्या सोचते हैं या क्या बोलते हैं। असली मायने यह रखता है कि हम कैसे क्रिकेट खेलते हैं और खुद को मैदान पर कैसे पेश करते हैं। हमें एक ऐसी पहचान बनानी है कि लोग हमें खेलते हुए देखने आएं और हर स्थिति में अच्छा प्रदर्शन करें। यही मेरा लक्ष्य है, न सिर्फ एक कप्तान के रूप में, बल्कि एक टीम के सदस्य के रूप में भी। मुझे यकीन है कि रिकी पोंटिंग ऐसा माहौल बनाने में पूरी तरह सक्षम हैं।
श्रेयस अय्यर ने प्रेस कांफ्रेंस में तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी करने की बात कही |
Captain of PBKS Shreyas Iyer in Press Conference…..!!!!! pic.twitter.com/L3Dgk9yxyg
— Vikas Yadav (@VikasYadav66200) March 19, 2025
ये भी पढ़ें : PAK VS NZ : हैरिस रउफ के बयान…लोग हमारे हारने का इंतज़ार करते है…पर आया फैन्स का रिएक्शन कहा जीत के दिखाओ …|