22 मार्च को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अठारवे सत्र का शुरुवात हो रहा है और 23 मार्च को मुंबई इंडियंस अपना पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स के सामने खेलेंगे | लेकिन मुंबई के लिए पहले मैच में ही एक बुरी खबर आ गयी की कप्तान हार्दिक पंड्या पहले मैच से बैन है और वो पहला मैच नहीं खरल पाएंगे |
क्या है हार्दिक के बैन होने की वजह : मुंबई इंडियंस की टीम को आधिकारिक तौर पे ये सुचना दी गयी है की हार्दिक पहला मैच नहीं खेल सकते | मुंबई के हेड कोच महेला जवार्देने ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में बात कही और बताया की सूर्यकुमार यादव पहले मैच में हार्दिक की जगह कप्तानी करेंगे | हार्दिक पर बैन लगने की वजह ये रही की पिछले सीजन के आखरी खेल में, आखरी ओवर के दौरान उन्होंने स्लो ओवर रेट को अंजाम दिया था |
हार्दिक ने अपनी सफाई देते हुए कहा की मुझे उस समय पता नाह था की इसका क्या परिणाम होगा | ये मेरे नियंत्रण में नहीं था और जिओ भी हुआ वो खेल का हिस्सा था, हमे आखरी ओवर पूरा करने में डेढ़ से दो मिनट की देरी हुई | ये दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन नियम यही कहते है तो हमे नियम का ध्यान रखना ज़रूरी है |
हार्दिक ने ये भी कहा की अगले सीजन में ये रूल रहेगा आ नहीं रहेगा ये फैसला तो आईपीएल के आधिकारिक कमिटी ही लेगी | इस बारे में क्या बेस्ट किया जा सकता है वो आईपीएल अघिकारियों द्वारा किया जाएगा |
मुंबई इंडियंस बनाम सी एस के के मुक़ाबले में सूर्यकुमार रहेंगे कप्तान : मेरे टीम में ना होने पर सूर्यकुमार यादव ही टीम की कप्तानी करेंगे जैसे की वो भारत के लिए भी टी 20 की कप्तानी करते है | पिछले आईपीएल के लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आखरी गेम में ये स्लो ओवर रेट वाला मामला मुंबई इंडियंस द्वारा घटित हुआ था, लेकिन ये उस सवसों का मुंबई द्वारा तीसरा स्लो ओवर रेट था जिसके चलते हार्दिक पंड्या पर एक मैच का सस्पेंशन लग गया और 30 लाख का फाइन भी लगा |
2024 का आईपीएल मुंबई इंडियंस के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा, उनकी टीम टेबल के बॉटम पर फिनिश किये जहा उनकी टीम ने 14 में से सिर्फ 4 ही मुक़ाबले जीते और अब जो की पहले मैच में ही कप्तान हार्दिक पंड्या बाहर हुए है तो मुंबई को प्लेइंग 11 में भी एडजस्टमेंट करने होंगे, अब हार्दिक के जगह रिप्लेसमेंट के तौर पर कौन आएंगे ये देखने वाली बात होगी |
मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स का मुक़ाबला 23 मार्च को होगा |
ICYMI: सूर्या दादा will be the 𝐂𝐚𝐩𝐭𝐚𝐢𝐧 in our first game of the season. 🎤💙#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai pic.twitter.com/U97SPsX4Mn
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 19, 2025