मोहम्मद सिराज का मैच विन्निग परफॉरमेंस : रविवार 6 अप्रैल को हैदराबाद के राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में अपने होम ग्राउंड के सामने परफॉर्म करते हुए गुजरात टाइटंस (GT ) के मोहम्मद सिराज ने सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH ) के खिलाफ 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट्स हासिल किये और अपने टीम को बड़ी जीत दिलाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई | अपने इस मैच विनिंग परफॉरमेंस के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया | ये उनका आईपीएल में बेस्ट परफॉरमेंस है |
गुजरात टाइटंस ने मैच में 7 विकेट्स और 20 गेंद बाकी रहते जीत हासिल की | जीत के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में सिराज ने कहा की, चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वाड में सेलेक्ट न हो पाना मै डाइजेस्ट नहीं कर पा रहा था | एमी अपने आपको समझा रहा था की मैंने कई सारी चीज़ें प्लान की हुई है, लेकिन सिलेक्शन मेरे हाथ में नहीं था |
मैंने इस समय अपने मानसिक क्षमता और अपने फिटनेस पर ज़ोर दिया | मै अपनी बोलिंग इस समय एन्जॉय कर रहा हूँ | काबिल होने के बावजूद जब आप भारतीय टीम में सेलेक्ट नहीं होते तो वो चीज़ें आपके मन में चलती है | लेकिन मै अपने आपको इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल ) के लिए तैयार कर रहा था |
Mohammed Siraj is having a dream run in the powerplay this IPL! 🔥⚡
He has picked up six big wickets — the most by any bowler this season so far 🤩#IPL2025 #MohammedSiraj #SRHvGT #Sportskeeda pic.twitter.com/V1bQRpXGJA
— Sportskeeda (@Sportskeeda) April 6, 2025
मोहम्मद सिराज ने पुरे किये आईपीएल में 100 विकेट्स : SRH के खिलाफ मैच में मोहम्मद सिराज ने आईपीएल में अपने 100 विकेट्स पुरे कर लिए | अभिषेक शर्मा का विकेट उनके आईपीएल करियर का सौवा विकेट बना | पांचवे ओवर के चौथे गेंद पर जब उन्होंने फुल लेंथ की इनस्विनींग गेंद की तो, अभिषेक शर्मा फ्रंट लेग क्लियर कर के बड़ा शॉर्ट खेलने की कोशिश में मिस टाइम कर बैठे और गेंद मिड ऑन पे राहुल तेवतिया ने कैच कर लिया | उन्होंने 97 आईपीएल पारियों में 102 विकेट्स पुरे किये |
इस मैच में सिराज के परिवार वाले भी मैदान मौजूद थे , सिराज अपने होम ग्राउंड पर खेलने की ख़ुशी जाहिर करते है | वो कहते है की जो उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वाड में न होने से ब्रेक मिला उन्होंने उस समय अपने फिटनेस और मानसिक एप्रोच पर ज़्यादा ध्यान दिया, जिससे मुझे वर्त्तमान के बारे में सोचने लगा | उन्होंने अपने हालिया पेरोफर्माने में आये कमी की भी बात की और कहा की मैंने इस समय और मेहनत करने का फैसला लिया और जो मुझे क्रिकेट से ब्रेक मिला मैंने उसमे अपने आपको रिचार्ज किया |
‘Main apni bowling enjoy kar raha hoon bas’
Hum bhi, Siraj Bhai! 🫶 pic.twitter.com/xMyuh9fLws
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) April 6, 2025
ICC चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वाड में सेलेक्ट न हो पाना मेरे लिए एक बड़ा झटका था, लेकिन मैंने अपने आप पर भरोसा कायम रखा और पूरा फोकस अपने गेम को सुधारने में लगा दिया जिसका परिणाम अब मुझे मिल रहा |
𝐓𝐡𝐞 𝐒𝐈𝐔𝐔𝐔-𝐑𝐀𝐉 𝐬𝐡𝐨𝐰 𝐢𝐧 𝐇𝐲𝐝𝐞𝐫𝐚𝐛𝐚𝐝 🫡
🔽 Click below to relive Mohd. Siraj’s sensational spell 🔥https://t.co/rRa2liYk3M #TATAIPL | #SRHvGT | @mdsirajofficial pic.twitter.com/TCuQ2aJJS2
— IndianPremierLeague (@IPL) April 6, 2025
ये भी पढ़ें : IPL2025 SRH VS GT Highlights : मोहम्मद सिराज और शुभमन गिल रहे GT के जीत के हीरो, SRH को 7 विकेट से दी मात |