SRH बनाम GT हाइलाइट्स : SRH के होम ग्राउंड में कुछ भी उनके फेवर में नहीं रहा, टॉस से लेके मैच के नतीजे तक सब पर गुजरात टाइटंस (GT ) का राज रहा | शुभमन गिल की कप्तानी में GT टाइटंस ने SRH को उनके होम ग्राउंड राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में 7 विकेट से मात दी और साथ ही इस आईपीएल में GT ने 4 में से 3 मैच में जीत हासिल कर ली है | GT अब पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है |
SRH (सनराइज़र्स हैदराबाद) के लिए ये हार खेल के प्रति उनके एप्रोच को लेकर कुछ बड़े सवाल उठाता है | SRH की ये 5 मैचों में चौथी हार है और अब प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई करने के लिए उन्हें अब बाकी के मैच में दम दिखाना होगा |
मोहम्मद सिराज ने SRH को दिया डबल झटका : गुजरात टाइटंस (GT ) ने इस मैच में टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया और उनके इस फैसले पर मोहम्मद सिराज ने मुहर लगायी पहले ही ओवर की आखरी गेंद पर ट्रैविस हेड को और पांचवे ओवर में अभिषेक शर्मा को आउट कर उन्होंने GT को एक अच्छी शुरुवात दी |
4️⃣/1️⃣7️⃣ – Best bowling figures ✅
1️⃣0️⃣0️⃣ #TATAIPL wickets ✅A sweet homecoming for Mohd. Siraj as he rattles #SRH with a sensational spell! 🔥
Scorecard ▶ https://t.co/Y5Jzfr6Vv4#SRHvGT | @mdsirajofficial pic.twitter.com/cupAsMF0a2
— IndianPremierLeague (@IPL) April 6, 2025
ईशान किशन भी 17 रन बनाकर पवेलियन लौट गए , SRH के बल्लेबाज़ फिर से एक बार पिच के कंडीशंस के हिसाब से एडजस्ट करने में विफल रहे | नितीश कुमार रेड्डी (31 ) और हेनरिक क्लासेन (27 ) के बीच चौथे विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी हुई |
पारी के अंत में अनिकेत वर्मा के 18 और पैट कमिंस के नाबाद 22 रन के चलते SRH का स्कोर 8 विकेट खोकर 152 पराकर थम गया |
मोहम्मद सिराज सबसे सफल गेंदबाज़ रहे उन्होंने 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट्स हासिल किये और इनमे उनका साथ दिया साई किशोर और प्रसिद्ध कृष्णा ने जिनके नाम दो दो विकेट्स रहे | इशांत शर्मा बहुत मेहेंगे साबित हुए उनके 4 ओवर में 53 रन स्कोर किये गए |
शुभमन गिल और वाशिंगटन सुन्दर की मैच विनिंग पार्टनरशिप : 154 के लक्ष्य का पीछा करते हुए GT ने भी 16 रन पर दो विकेट्स खो चुके थे लेकिन फिर शुभमन गिल और वाशिंगटन सुन्दर के बीच लगभग 9 ओवर में 90 रन की साझेदारी हुई और जब वाशिंगटन सुन्दर 29 गेंदों में 49 रन स्कोर कर आउट हुए तो GT का स्कोर 106 हो चूका थे तीन विकेट खो के |
Effective & Economical ✅
💯 #TATAIPL wickets ✅
Best bowling figures of his career ✅A memorable night for Mohd. Siraj as he bags another Player of the Match award in two consecutive games 🏆
Scorecard ▶ https://t.co/Y5Jzfr6Vv4#SRHvGT | @mdsirajofficial | @gujarat_titans pic.twitter.com/JtRoLBAu9N
— IndianPremierLeague (@IPL) April 6, 2025
कप्तान शुभमन गिल ने दूसरी तरफ अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की और 61 रन स्कोर कर नाबाद रहे और सरफेन रदरफोर्ड ने भी नाबाद 35 रन की पारी खेली मात्र 16 गेंदों में |
मोहम्मद शमी के नाम दो और पैट कमिंस के नाम एक सफलता रहा | मोहम्मद सिराज 17 रन देकर 4 विकेट्स लेकर प्लेयर ऑफ़ द मैच बने |
अब GT का अगला मुक़ाबला 9 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के सामने होगा और SRH को 12 अप्रैल को पंजाब किंग्स से भिड़ना है |
#DC flying high with #GT not far behind 💪
Week 2 wraps up with a points table shuffle!
Drop in your bold predictions for the points table leader after Week 3 👇#TATAIPL pic.twitter.com/NZnaixe86K
— IndianPremierLeague (@IPL) April 6, 2025