IPL2025 : चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वाड में न सेलेक्ट होना मेरे लिए बहुत बड़ा झटका था ….प्लेयर ऑफ़ द मैच मोहम्मद सिराज ने बयां किया अपना दर्द |

चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वाड में न सेलेक्ट होना मेरे लिए बहुत बड़ा झटका था |

मोहम्मद सिराज का मैच विन्निग परफॉरमेंस : रविवार 6 अप्रैल को हैदराबाद के राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में अपने होम ग्राउंड के सामने परफॉर्म करते हुए गुजरात टाइटंस (GT ) के मोहम्मद सिराज ने सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH ) के खिलाफ 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट्स हासिल किये और अपने टीम को बड़ी जीत दिलाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई | अपने इस मैच विनिंग परफॉरमेंस के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच भी चुना गया | ये उनका आईपीएल में बेस्ट परफॉरमेंस है |

गुजरात टाइटंस ने मैच में 7 विकेट्स और 20 गेंद बाकी रहते जीत हासिल की | जीत के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में सिराज ने कहा की, चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वाड में सेलेक्ट न हो पाना मै डाइजेस्ट नहीं कर पा रहा था | एमी अपने आपको समझा रहा था की मैंने कई सारी चीज़ें प्लान की हुई है, लेकिन सिलेक्शन मेरे हाथ में नहीं था |

मैंने इस समय अपने मानसिक क्षमता और अपने फिटनेस पर ज़ोर दिया | मै अपनी बोलिंग इस समय एन्जॉय कर रहा हूँ | काबिल होने के बावजूद जब आप भारतीय टीम में सेलेक्ट नहीं होते तो वो चीज़ें आपके मन में चलती है | लेकिन मै अपने आपको इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल ) के लिए तैयार कर रहा था |

मोहम्मद सिराज ने पुरे किये आईपीएल में 100 विकेट्स :  SRH के खिलाफ मैच में मोहम्मद सिराज ने आईपीएल में अपने 100 विकेट्स पुरे कर लिए | अभिषेक शर्मा का विकेट उनके आईपीएल करियर का सौवा विकेट बना | पांचवे ओवर के चौथे गेंद पर जब उन्होंने फुल लेंथ की इनस्विनींग गेंद की तो, अभिषेक शर्मा फ्रंट लेग क्लियर कर के बड़ा शॉर्ट खेलने की कोशिश में मिस टाइम कर बैठे और गेंद मिड ऑन पे राहुल तेवतिया ने कैच कर लिया | उन्होंने 97 आईपीएल पारियों में 102 विकेट्स पुरे किये |

इस मैच में सिराज के परिवार वाले भी मैदान मौजूद थे , सिराज अपने होम ग्राउंड पर खेलने की ख़ुशी जाहिर करते है | वो कहते है की जो उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वाड में न होने से ब्रेक मिला उन्होंने उस समय अपने फिटनेस और मानसिक एप्रोच पर ज़्यादा ध्यान दिया, जिससे मुझे वर्त्तमान के बारे में सोचने लगा | उन्होंने अपने हालिया पेरोफर्माने में आये कमी की भी बात की और कहा की मैंने इस समय और मेहनत करने का फैसला लिया और जो मुझे क्रिकेट से ब्रेक मिला मैंने उसमे अपने आपको रिचार्ज किया |

ICC चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वाड में सेलेक्ट न हो पाना मेरे लिए एक बड़ा झटका था, लेकिन मैंने अपने आप पर भरोसा कायम रखा और पूरा फोकस अपने गेम को सुधारने में लगा दिया जिसका परिणाम अब मुझे मिल रहा |

ये भी पढ़ें : IPL2025 SRH VS GT Highlights : मोहम्मद सिराज और शुभमन गिल रहे GT के जीत के हीरो, SRH को 7 विकेट से दी मात |

Share This Cricket Story

आपके लिए और भी लेख

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
IPL में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले 5 खिलाडी | IPL के इतिहास में 5 सबसे लोवेस्ट पॉवरप्ले टोटल | IPL इतिहास में सबसे ज़्यादा वाइड गेंद करने वाले 6 गेंदबाज़ | विग्नेश पुथुर से जुडी 5 बड़ी बातें | KKR और RCB मैच के 5 भारतीय खिलाडी जिनपर होंगी सबकी नज़रें | IML 2025 के 4 दिग्गज जो अब भी अवार्ड्स जीतने में माहिर है | वीमेन प्रीमियर लीग 2025 के टॉप 5 परफॉर्मर्स |