मुंबई इंडियंस के स्टार तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ इस आईपीएल सीजन का अपना पहला मैच खेल सकते है | बुमराह के टीम में होने से टीम को काफी मज़बूती मिलेगी | शनिवार रात को बुमराह मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े और कोच महेला जयवर्देने उनके सिलेक्शन के लिए अवेलेबिलिटी को कन्फर्म किया |
जसप्रीत बुमराह टीम से जुड़े और उन्होंने प्रैक्टिस भी किया | हम जानते है की उन्होंने सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस में भी कुछ अच्छे सेशंस किये जिसके बाद उन्हें हमारे टीम फिजियो मॉनिटर कर रहे है | वो सोमवार को RCB के खिलाफ प्लेइंग 11 में हो सकते है |
रविवार को जसप्रीत बुमराह ने नेट्स में अपने पुरे क्षमता पर गेंदबाज़ी की और उन्होंने रोहित शर्मा के साथ जमकर प्रैक्टिस किया रोहित शर्मा भी पिछला मैच घुटने की इंज्युरी के चलते मिस कर बैठे थे लेकिन अब वो भी फुल्ली फिट नज़र आ रहे है | मैच में जसप्रीत बुमराह और रोहित शर्मा दोनों ही खेलते दिखेंगे | मुंबई इंडियंस के टीम मैनेजमेंट, कोच और कप्तान हार्दिक पंड्या को जसप्रीत बुमराह को खिलाते समय ये भी ध्यान में रखना होगा की उन्हें 5 टेस्ट मैच की सीरीज आईपीएल के बाद इंग्लैंड में खेलनी है और इस्सलिये उनका फिट होना बहुत ज़रूरी है |
जसप्रीत बुमराह के वर्क लोड मैनेजमेंट को लेकर भारतीय टीम के थिंक टैंक भी अपनी नज़र बनाये रखेंगे |
जसप्रीत बुमराह काफी लम्बे समय बाद टीम में वपसी कर रहे हैतो हमे उन्हें वो स्पेस देना ज़रूरी है और उनसे शुरू में ही ज़्यादा एक्सपेक्ट नहीं किया जाना चाहिए | बूत जैसे की हम उन्हें जानते है वो इस चीज़ के लिए पुरे तरीके से तैयार है | हम बहुत खुश है की उन्होंने टीम कैंप ज्वाइन कर ली है | उनके होने से टीम में काफी एक्सपेरिंस नज़र आता है और वो अपने साथी गेंदबाज़ो के साथ ट्रेंट बोल्ट , दीपक चाहर या कोई और युवा गेंदबाज़ के साथ के साथ काफी अनुभव शेयर करते है |
उनका एडवाइस काफी महत्वपूर्ण होता है और हम अभी फिलहाल उनसे इसी की की अपेक्षा रख रहे है |महेला जयवर्दने रोहित शर्मा के वापसी को लेकर भी काफी सकरात्मत दीखते है जिन्होंने अपना पिछला मैच घुटने की इंज्युरी से मिस कर दिया था |
जसप्रीत बुमराह बॉर्डर गावस्कर सीरीज के सिडनी में खेले गए आखरी टेस्ट मैच के दौरान लोअर बैक इंज्युरी के चलते बाहर हुए थे और दूसरी पारी में गेंदबाज़ी नहीं कर सके और तभी से ही वो लगातार बाहर है | अब तीन महीने का समय गुज़र चूका है और बुमराह फिर से मैदान अपनी गेंदबाज़ी की शार सिखाने के लिए तैयार है |
Fast, fierce, and unstoppable – #JaspritBumrah is back! Get ready to witness some world-class bowling once again! #IPLonJioStar | #MIvRCB | MON 7 APR, 6:30 PM LIVE on Star Sports Network & JioHotstar pic.twitter.com/gjgjRVRYGp
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 7, 2025