MI की इन्कन्सीस्टेन्ट बल्लेबाज़ी : मुंबई इंडियंस (MI )के लिए अब तक के मैचों में उनके बल्लेबाज़ी में कमज़ोरी साफ़ नज़र आ रही है | सूर्यकुमार यादव और रायन रिकेल्टन के बल्ले से अर्ध शतक आये है, तिलक वर्मा ने भी 31 और 39 रनो की अच्छी पारियां खेली है, लेकिन उनके लिए चिंता का विषय ये है की कोई भी बल्लेबाज़ तेज़गति से रन नहीं बना पा रहा टीम के ज़रूरत के मुताबिक |
तिलक वर्मा को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ स्लो स्कोरिंग रेट के चलते रिटायर्ड आउट भी करना पड़ गया , लेकिन अगर अब तक के चार मैचों के आकड़े देखे जाए तो तिलक वर्मा के अलावा और भी कई बल्लेबाज़ों की पारियां धीमी रही है | गुजरात टाइटंस के सामने अहमदाबाद में 197 चेस करते हुए खुद हार्दिक पंड्या के बल्ले से 17 गेंदों में 11 रन आये थे | चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले मैच में सूर्यकुमार यादव के बल्ले से 26 गेंदों में 29 रन आये थे | रायन रिकेल्टन और रोहित शर्मा बहुत ही इन्कन्सीस्टेन्ट नज़र आये है |
जसप्रीत बुमराह के आने से मुंबई इंडियंस की गेंदबाज़ी तो और मज़बूत हो जायेगी लेकिन उनके बल्लेबाज़ों का फॉर्म में आना बहुत ही ज़रूरी |
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग एलेवेन कुछ इस तरीके से हो सकती है : रोहित शर्मा , रायन रिकेल्टन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान) , नमन धीर, मुजीब उर रेहमान, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, अश्वनी कुमार और विग्नेश पुथुर |
RCB दोनों डिपार्टमेंट में मज़बूत : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बात करे तो वो तीन में से दो मैच जीत चुके है और उनके फेवर में जाने वाली एक बात ये है की उनके बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ दोनों ही डिपार्टमेंट अच्छे फॉर्म में चल रहे है | फील सॉल्ट, विराट कोहली, रजत पटीदार और लिअम लिविंग्स्टन के बल्ले से अर्द्धशतक आ चुके है |
RCB की गेंदबाज़ी यूनिट को लीड करते हुए जोश हेज़लवुड ज़बरदस्त फॉर्म में चसल रहे है और अब तक तीन मुक़ाबलों में उन्होंने 6 विकेट्स लिए और हमेशा RCB को शुरुवात में विकेट लेकर देते है | यश दयाल और भुवनेश्वर कुमार भी अच्छी लय में दिख रहे है और दोनों ने अच्छे से सपोर्टिंग बॉलर के रोल निभाया है |
क्रुणाल पंड्या और सुयश शर्मा दोनों ही विकेट टेकिंग स्पिन गेंदबाज़ है, मुम्बई के खिलाफ वानखेड़े में RCB इन्हे प्लेइंग 11 का हिस्सा बना सकते है |
RCB की अपेक्षित प्लेइंग 11 : फिलिप सॉल्ट, विराट कोहली , देवदत्त पडिकल, रजत पटीदार (कप्तान) , लिअम लिविंगस्टोन , जितेश शर्मा, क्रुणाल पंड्या , सुयश शर्मा, जोश हेज़लवुड, भुवनेश्वर कुमार और यश दयाल |
फैंटसी टीम/ड्रीम 11 : फील सॉल्ट , विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रजत पटीदार , जितेश शर्मा (विकेट कीपर) हार्दिक पंड्या , क्रुणाल पंड्या , जसप्रीत बुमराह, जोश हेज़लवुड, अश्वनी कुमार , विग्नेश पुथुर |
The ultimate RO-KO rumble is here! 💥
When two cricketing giants square off, it’s not just a match it’s a battle for supremacy in the #IPLRivalryWeek opener! 🔥😮💨
Who will rise and shine tonight? 👀
Next up on #IPLonJioStar 👉 #MIvRCB | MON, 7th APR, 6.30 PM on Star Sports 1,… pic.twitter.com/mnju5fNsWt
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 7, 2025
ये भी पढ़ें : IPL2025 : जसप्रीत बुमराह पुरे तरीके से फिट RCB के खिलाफ खेलेंगे पहला मैच..कोच जयवर्दने ने दी जानकारी |