नवजोत सिंह सिद्धू बनाम कृष्णमाचारी श्रीकांत : महाराजा यादविंदर सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल का 22 वा मुक़ाबला खेल जाना है जिसके परइ मैच शो के दौरान स्टार स्पोर्ट्स पे भारत के दो पूर्व खिलाडी आपस में अपने पसंदीद टीम की वह वही करते हुए बहस करते नज़र आये | ये दो खिलाडी है नवजोत सिंह सिद्धू और कृष्णमाचारी श्रीकांत |
वीडियो में बातों से साफ़ पता चल रहा है, की दोनों ही अपने अपने टीम को सपोर्ट करते हुए बहस कर रहे है | इसमें शुरुवात में कमरे के तरफ देखते हुए श्रीकांत सिद्धू की तरफ पॉइंट आउट कर हस्ते हुए कहते है की इन् लोगो ने एक भी बार आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है, जब की CSK ने पांच बार ये ट्रॉफी अपने नाम किया है और वो सिद्धू से पुयचते है की तुमने कभी आईपीएल जीता है क्या |
सिद्धू जवाब देते हुए कहते है की इस बार जीतेंगे | सिद्धू आगे कहते है की इस बार PBKS की अच्छी बैलेंस्ड टीम है, मिडिल आर्डर भी काफी बैलेंस्ड है और तुम्हारा तो मिडल ऑर्डर ही नहीं है | सिद्धू CSK के दो न्यूज़ीलैंडर्स के साथ बैटिंग ओपन करने की बात पर श्रीकांत पर तंज कस्ते है |
श्रीकांत सिद्धू से पूछते है तुम्हारे पास बोलिंग है क्या, जिसपे सिद्धू कहते है हमारे पास अर्शदीप है और दूसरे छोर से युजवेंद्र चहल भी है जिन्होंने 100 विकटें ली है | इस पर श्रीकांत पीछे लगे धोनी और ऋतुराज के पोस्टर से हस्ते हुए बात करते है और पीछे नवजोत सिद्धू और एंकर ज़ोर ज़ोर से हसने लगते है |
पंजाब किंग्स तो तीन में सो दो मैच जीत चुके है और वो अपने जीत के मोमेंटम को आगे बरक़रार रखना चाहेंगे | चेन्नई सुपर किंग्स चार में से तीन मैच हार चुके है और लीग में आगे बने रहने के लिए उन्हें जल्दी ही जीत का मोमेंटम हासिल करना होगा |
PBKS 🆚 CSK
North 🆚 South
Sidhu 🆚 CheekaThe #PBKSvCSK rivalry takes center stage tonight, but first, our experts are turning up the heat in the ultimate North vs South showdown! 🔥
Are you ready to support your team in this high-voltage clash? ❤️💛 #IPLRivalryWeek 👉… pic.twitter.com/XN0TpwQj4X
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 8, 2025