KKR बनाम LSG मैच हाइलाइट्स : ईडन गार्डन्स फिर से एक बार गवाह बना एक हाई स्कोरिंग थ्रिलर मुक़ाबले का जो खेला गया कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR ) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG ) के बीच | टॉस KKR के नाम रहा और उन्होंने पहले गेंदबाज़ी करना सही समझा |
पहले बल्लेबाज़ी करते हुए LSG के सलामी बल्लेबाज़ ऐडेन मारक्रम और मिचेल मार्श ने पहले तो पिच के कंडीशन को समझा और फिर अपने शॉर्ट्स खेलने शुरू किये | दोनों के बीच में पहले विकेट के लिए 99 रन की पार्टनरशिप हुई | 11 वे ओवर के दूसरे गेंद पर ऐडेन मारक्रम 47 रन स्कोर कर आउट हुए | अभी KKR के गेंदबाज़ो ने रहत की सांस भी नहीं ली थी की, क्रिस पर निकोलस पूरन का आगमन हुआ | आते ही इन्होने अपना आक्रामक तेवर दिखाते हुए छक्के चौको की बरसात कर दी |
170 के टीम स्कोर पर LSG ने अपना दूसरा विकेट खोया और मिचेल मार्श 81 रन स्कोर कर आउट हुए | इनके बल्ले से पांच छक्के और 6 चौके आये लेकिन इससे बड़ा तूफ़ान निकोलस पूरन लेकर आये थे और उन्होंने मात्र 36 गेंदों में नाबाद 87 रन थोक दिए, इसमें इन्होने 8 छक्के और 7 चौके लगाए और LSG का टीम स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 238 जा पंहुचा |
Milestone Unlocked 🔓
2⃣0⃣0⃣0⃣ #TATAIPL runs and counting for the power-packed Nicholas Pooran 💪#LSG 170/1 after 15 overs.
Updates ▶ https://t.co/3bQPKnwPTU#KKRvLSG | @nicholas_47 pic.twitter.com/kS1j2S6Bg9
— IndianPremierLeague (@IPL) April 8, 2025
KKR के सामने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा टारगेट चेस कर इतिहास कायम करने का मौका था और इसका आगाज़ भी उन्होंने शानदार तरीके से किया था | 12 रन प्रति ओवर के हिसाब से स्कोरिंग रेट की ज़रूरत थी और सातवे ओवर की दूसरी गेंद पर जब सुनी नरेन् 30 रन स्कोर कर आउट हुए तो KKR का टीम स्कोर 91 रन हो चूका था और वो 15 रन रति ओवर के हिसाब से स्कोर कर रहे थे |
तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए कप्तान अजिंक्य रहाणे ने भी स्कोरिंग रेट बरक़रार रखा और उन्होंने मात्र 35 गेंदों में 61 रन की पारी खेली | KKR तरह वे ओवर में 160 पार कर चुके थे और सिर्फ दो ही विकेट का नुकसान हुआ था |
मैच का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट : आखरी 43 गेंदों में जब KKR को जीत के लिए मात्र 77 रनो की ज़रूरत थी तब आया मैच का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट | जब KKR आसानी से 12 रन प्रति ओवर आसानी से स्कोर कर रहे थे तब मैच उनकी झोली में थी लेकिन मैच का टर्निंग पॉइंट रहा KKR के पारी का 13 से लेकर 17 ओवर |
13 वे ओर के आखरी गेंद पर अजिंक्य रहाणे 61 स्कोर कर पवेलियन लौट गए, अगले ही ओवर के आखरी गेंद पर रमनदीप सिंह 1 रन स्कोर कर आउट हुए | LSG के गेंदबाज़ो में अलग कॉन्फिडेंस नज़र आ रहा था और अब वो पुरे अटैकिंग मोड़ में थे क्युकी इन् दो विकेट से उन्होंने मैच में वापसी कर ली थी | अगले तीन ओवर में KKR के और तीनं विकेट्स गिरे, इसमें अंगकृश रघुवंशी 5 , वेंकटेश अय्यर 45 और आंद्रे रसेल 7 रन स्कोर कर आउट हुए |
KKR 18 ओवर में 7 विकेट खो चुके थे और 201 रन स्कोर था, जीत के लिए अब उन्हें आखरी दो ओवर में 38 रनो की ज़रूरत थी और एक आखरी उम्मीद क्रिस पर मौजूद थे रिंकू सिंह और उनसे वही उम्मीद थी जो उन्होंने पहले 2023 में कर दखाया था जब आखरी ओवर में उन्होंने यश दयाल की गेंद पर 5 छक्के लगाकर KKR को मैच जीताया था |
रिंकू सिंह 10 रन पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे, उन्होंने आवेश खान के 19 वे ओवर के पहले दो गेंद पर एक छक्का और चौका लगाकर KKR की उम्मीदों को और बढ़ा दिया | लेकिन फिर तीन डॉट गेंदों ने कहानी पलट दी क्युकी रिंकू सिंह सिंगल नहीं ले सकते थे सामने हर्षित राणा नॉन स्ट्राइक पर थे | आखरी गेंद पर उन्होंने चौका ज़रूर लगाया लेकिन | आखरी ओवर में जीत के लिए उन्हें 24 रनो की ज़रूरत थी |
रवि बिश्नोई के खरी तीन गेंदों पर 19 रनो की ज़रूरत थी की रिंकू सिंह के बल्ले से 2 चौका और एक छक्का आया और 4 रन से वो मैच गवा बैठे | KKR का फाइनल स्कोर रहा 234 रन 7 विकेट खोकर |निकोलस पूरन 36 गेंदों में 87 स्कोर कर प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे | रिंकू सिंह 15 गेंदों में 38 रन स्कोर कर नाबाद रहे |
इस जीत के साथ अब LSG ने पांच में तीन मुक़ाबले जीत लिए है और KKR ने 5 में 2 जीते और तीन हारे है |
Going…Going…GONE! 🚀
Raining sixes in Kolkata courtesy of Nicholas Pooran 💪
He brings up a 21-ball 5️⃣0️⃣ 🤯
Updates ▶ https://t.co/3bQPKnwPTU#TATAIPL | #KKRvLSG | @nicholas_47 pic.twitter.com/GYxDjAQSMX
— IndianPremierLeague (@IPL) April 8, 2025
ये भी पढ़ें : IPL2025 : नवजोत सिंह सिद्धू और कृष्णमाचारी श्रीकांत के बीच हुई बहस कौन किस्से बेहतर CSK या PBKS |