लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत से स्टार स्पोर्ट्स के शो के दौरान एक सवाल पूछा गया की “क्या अब हम उस दौर में हैं जहाँ 300 रन का स्कोर हकीकत बन चुका है?” इस सवाल का जवाब देते हुए ऋषभ कहते है की 300 का कभी माइंड सेट नहीं था | लेकिन अपने बचपन में जहाँ से मै खेलकर बड़ा हुआ, वहां हम 10 ओवर क्रिकेट खेलते थे | हुमंसे अपने बचपन में कभी 20 ओवर क्रिकेट नहीं खेला |
10 ओवर में हम ऑलमोस्ट 180 – 190 स्कोर कर लेते थे जब इतना फ़ास्ट गेम खेला जाता है तो ये स्कोर बनते रहते है | ये मै तब की बात बता रहा हूँ जब मै 10 -12 साल का था | हम इस तरीके की क्रिकेट खेलते थे आने होम टाउन में | जिस तरीके से इन दिनों तेज़ क्रिकेट खेला जा रहा है तो मुझे लगता है की 300 स्कोर किया जान पॉसिबल है | जाहिर सी बात है की हम हर दिन 300 स्कोर करने के बारे में नहीं सोचते |
ऋषभ आगे अपनी बात करते हुए कहते है की , इम्पैक्ट प्लेयर के रूल से भी काफी फरक पड़ता है और टीम को और ज़्यादा स्कोर करने का मौका मिलता है | टीम के बल्लेबाज़ और खुलके अपने शॉर्ट्स खेल सकते और ज़्यादा एग्रेसिव एप्रोच रख सकते है | 300 स्कोर करना मुमकिन है , हम यही चाहेंगे की ये हमारे खिलाफ न हो अगर हम ये स्कोर करते है तो हम काफी खुश होंगे |
ऋषभ पंत इस आईपीएल में अब तक बहुत ही ख़राब फॉर्म से गुज़र रहे है, अपने पहले चार मैचों में उनके बल्ले से सिर्फ 19 रन ही स्कोर किये गए है | आईपीएल मेगा ऑक्शन में इस बार वो सबसे मेहनेगे खिलाडी रहे जहाँ संजीव गोयनका की टीम (LSG) ने उन्हें 27 करोड़ में उन्हें अपने टीम का हिस्सा बनाया और कॅप्टेन्सी भी नहीं को सौपी है |
ऋषभ पंत भले ही अपने फॉर्म से संघर्ष कर रहे है, लेकिन फिर भी उनकी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ने 4 में से दो मुक़ाबले जीत लिए है | अब वो 8 अप्रैल को 3 :30 बजे ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेंगे |
300 in a T20 match? Possible or pipe dream? 😮💨#LSG captain, @RishabhPant17 spills his thoughts on it and the way he gets there is pure entertainment! 💪🏻#IPLonJioStar 👉 #KKRvLSG | TUE, 8 APR | 2.30 PM on Star Sports 2, Star Sports 2 Hindi & JioHotstar! pic.twitter.com/WZicjySiz4
— Star Sports (@StarSportsIndia) April 8, 2025