रजत पटीदार ने कहा रसेल को रोकने का प्लान काम आया : कोलकाता नाईट राइडर्स के खिलाफ पहले मैच में 7 विकेट और 22 गेंद बाकी रहते जीत हासिल करने के बाद कप्तान के तौर पे अपनी पहली जीत के बारे में बोलते हुए रजत पटीदार ने ये भी कहा की आंद्रे रसेल को आउट करने का हमारे पास क्लियर प्लान था और इसके लिए अगर सुयश शर्मा के खिलाफ थोड़े ज़्यादा रन आते तो भी हमें चिंता नहीं होती और ऐसा ही हुआ |
सुयश शर्मा ने 16 वे ओवर के चौथे गेंद पर आंद्रे रसेल को गूगली पर फसाया और क्लीन बोल्ड कर दिया, ऐसे ही समय पर आंद्रे रसेल ज़्यादा खतरनाक होते है | और इसके साथ कोलकाता 150 रन पर अपने 6 विकेट्स खो देते है |
Rain? Sure, our boys Reigned! 🤩
Took no prisoners tonight. Excellent start! 🧿❤️#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2025 #KKRvRCB pic.twitter.com/ftaC54R9tv
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) March 22, 2025
फील सॉल्ट और विराट कोहली के मैच विनिंग पार्टनरशिप : रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने जीत के साथ अपने आईपीएल 2025 के सफर की शुरुवात की उन्होंने कोलकाता नाईट राइडर्स को 7 वीकेट्स से मात दी | कोलकाता नाईट राइडर्स के 175 के टारगेट को चेस करते हुए, पहली बार ओपनिंग में एक साथ आये फील सॉल्ट और विराट कोहली ने 51 गेंदों में 95 रन की पार्टनरशिप को अंजाम दिया |
फील सॉल्ट 56 रन स्कोर कर वरुण चक्रवर्ती का शिकार हुए | लेकिन विराट कोहली 36 गेंदों में 59 रन बनाकर नाबाद रहे | इम्पैक्ट प्लेयर के रोल में बल्लेबाज़ी करते हुए देवदत्त पडिकल मात्र 10 रन बना सके | कप्तान रजत पटीदार ने 16 गेंदों में 34 रन की पारी खेली और लिअम लिविंग्स्टन 5 गेंदों में 15 रन बनाकर नाबाद रहे |
वरुण चक्रवर्ती, सुनील नारिन और वेभव अरोरा के नाम एक एक विकेट्स रहे | क्रुणाल पंड्या 29 रन देकर 3 विकेट्स लेने के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने गए | रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने जीत के साथ 2 पॉइंट्स हासिल किये और पॉइंट्स टेबल में अपना खाता खोला | कोलकाता नाईट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे कहा की ये टूर्नामेंट के शुरुवाती दिन है और हम इस हार से सीखेंगे |
The iconic Virat Kohli goes down the ground 😎
Sit back and enjoy his exquisite stroke play 🎁🍿@RCBTweets race away to 80/0 after 6 overs.
Updates ▶ https://t.co/C9xIFpQDTn#TATAIPL | #KKRvRCB | @imVkohli pic.twitter.com/w4imLyZgbA
— IndianPremierLeague (@IPL) March 22, 2025
ये भी पढ़ें : IPL2025 : SRH VS RR कैसी होगी प्लेइंग एलेवेन फैंटसी टीम ड्रीम 11 कौन किसपर भारी |