अजिंक्य रहाणे और सुनील नारिन की पार्टनरशिप : क्विंटन डी कॉक के जल्दी आउट हो जाने पर कप्तान अजिंक्य रहाणे और सुनील नारिन के बीच दूसरे विकेट के लिए 55 गेंदों में 103 रन की पार्टनरशिप हुई, इस पार्टनरशिप के दौरान दोनों बल्लेबाज़ों ने 7 छक्के और 11 चौके लगाए और लगभग 200 के स्ट्राइक रेट से रन स्कोर किये |
सुनील नारिन ने अपने पारी के दौरान 3 छक्के लगाए और आईपीएल में अपने 100 छक्के स्कोर किये | अजिंक्य रहने ने 25 गेंदों में अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की , ये आईपीएल में उनका 32 वा अर्ध शतक था |
अजिंक्य रहाणे और सुनील नारिन के बीच के पार्टनरशिप को रसिख सलाम ने तोडा और इसके बाद क्रुणाल पंड्या ने कप्तान अजिंक्य रहाणे (56) और वाईस कप्तान वेंकटेश अय्यर (6) को जल्दी ही आउट कर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की मैच में वापसी कराई |
107 पे 1 विकेट से कोलकाता 125 पे 4 विकेट खो दिए , क्रुणाल पंड्या ने अपने आखरी ओवर के आकृ गेंद पर रिंकू सिंह को (12 ) के स्कोर पर बोल्ड आउट किया और उन्होंने अपने 4 ओवर में मात्र 29 रन दिए और 3 विकेट्स भी हासिल किये |
अंगकृश रघुवंशी के 30 रन की पारी ने कोलकाता का स्कोर 8 विकेट खोकर 174 पंहुचा दिया |
जोश हेज़लवुड ने 4 ओवर में 22 रन देकर दो विकेट्स लिए और यश दयाल, रसिख सलाम और सुयश शर्मा के नाम एक एक विकेट रहा |
अजिंक्य रहाणे को कप्तानी का अच्छा ख़ासा अनुभव है दूसरी तरफ रजत पटीदार आईपीएल में पहली बार कप्तानी करेंगे हालांकि उन्हें विराट कोहली जैसे दिग्गज सपोर्ट करने के लिए मैदान पर होंगे |
आखरी 10 ओवर में लड़खड़ाई कोलकाता की पारी : दूसरा विकेट खोने के बाद कोलकाता की पारी बेहद धीमी होगयी और उनके लगातार विकेट्स भी गिरते चले गए | पहले 10 ओवर में जहाँ उन्होंने 107 रन स्कोर किये थे 2 विकेट्स खोकर वहीँ आखरी 10 ओवर में सिर्फ 66 रन ही जुटा पाएं और 6 विकेट्स भी गवाएं | दूसरी विकेट के लिए जब अजिंक्य रहाणे और सुनील नारिन के बीच 103 रन की पार्टनरशिप हुई तो उनका स्कोर आसानी 200 पार जाते हुए नज़र आ रहा था, लेकिन लगातार गिरते विकेट्स से 8 विकेट्स खोकर वो 174 ही बना सके |
Our Bowlers flipped the script and HOW. 🤯
It was a comeback and a half and over to our batters now to take us home smiling. 👊#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2025 #KKRvRCB pic.twitter.com/tnQWxLt8jb
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) March 22, 2025