भुवनेश्वर कुमार इंज्युरी के चलते प्लेइंग 11 से बाहर : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच मुक़ाबले में जब बैंगलोर टीम का प्लेइंग 11 सामने आया तो फैन्स को एक खिलाडी का नाम न होने से थोड़ा शॉक ज़रूर लगा और वो है भुवनेश्वर कुमार का नाम | सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर भुवनेश्वर कुमार (भुवि) मैच के शुरू होते ही ट्रेंड करने लगे और कुल 7617 पोस्ट किये गए हैशटैग भुवि पे | हालांकि बैंगलोर ने उनके इंजर्ड होने की जानकारी टॉस के बाद ट्विटर पर शेयर की |
बैंगलोर ने इस साल मेगा ऑक्शन में तीन बड़े खरीद किये थे, जिसमे उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के जोश हेज़लवुड को 12 .50 करोड़ में पने टीम में शामिल किया, दूसरे खिलाडी है इंग्लैंड के विकेट कीपर बल्लेबाज़ फील सॉल्ट जिनके लिए 11 .50 करोड़ खर्च किये गए, ये दोनों ही खिलाडी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के प्लेइंग 11 का हिस्सा बने | इन दो खिलाडियों के आलावा बैंगलोर ने 10 .75 करोड़ खर्च कर भारत के स्विंग किंग भुवनेश्वर कुमार को अपने टीम का हिस्सा बनाया |
ट्विटर पर होने लगे भुवि ट्रेंड : रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर के फैन्स और कई एक्सपर्ट्स भुवनेश्वर कुमार के प्लेइंग 11 में होने की अपेक्षा कर रहे थे, लेकिन जब बैंगलोर का प्लेइंग एलेवेन टॉस के समय सामने आया तो उसमे भुवेश्वर कुमार का नाम नहीं था | तेज़ गेंदबाज़ो में जोश हेज़लवुड, यश दयाल और रसिख सलाम को प्लेइंग 11 में जगह मिली |लेकिन फिर X पर ही इसकी आधिकारिक जानकारी दी गयी की भुवनेश्वर कुमार को हल्की इंज्युरी है जिसके चलते वो बाहर |
RCB benching Swing King Bhuvi? Classic. They master wasting talent and then act shocked when the trophy stays out of reach like clockwork, every single season.#KKRvsRCB #rcb #bhuvi #ViratKohli𓃵 pic.twitter.com/GJsOyl0OgX
— Ujaszaade (@Ujaszaade) March 22, 2025
RCB बनाम KKR मैच का हाल : टॉस तो वैसे बैंगलोर ने जीत और पहले फील्डिंग करते हुए उन्होंने कोलकाता नाईट राइडर्स को 20 ओवर में 174 पर रोक दिया और फिर फील सॉल्ट (56 ) और विराट कोहली (59)नाबाद के बीच 51 गेंदों में 95 रन की साझेदाररी ने उनके रन चेस की बुनियाद रखी, जिसे फिर कप्तान रजत पटीदार के 34 और लिअम लिविंग्स्टन के 15 रन के चलते 7 विकेट्स और 22 गेंद बाकी रहते बैंगलोर ने जीत हासिल की |
एक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फैन ने भुवनेश्वर कुमार का पिछ पोस्ट करते हुए लिखा की बैंगलोर की टीम असली टैलेंट को वास्ते कर रहे है और फिर जब आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाते तो वो शॉकिंग रिएक्ट करते है जबकि ऐसा करना उनका हर साल का नयम है |
दूसरे एक यूजर ने वन लास्ट टाइम लिखकर थैंक यू भुवि का पोस्ट किया एक वीडियो शेयर करते हुए | डग आउट में बैठे हुए भुवनेश्वर कुमार का पिछ भी काफी वायरल हुआ जिसे 141 बार रिपोस्ट किया गया और लाखो में व्यूज आये |
बैंगलोर में आने से पहले भुवनेश्वर कुमार ने सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए 11 सीजन खेले थे और अपने कुल 176 आईपीएल इनिंग्स में 181 विकेट्स लिए थे |
One Last Time…
Thank You #Bhuvi 🥹🧡#SRH ➡️ #RCB pic.twitter.com/541tSezmQT
— 𝐂𝐌🎭 (@CinemaaMaverick) March 21, 2025