वैभव सूर्यवंशी और ध्रुव जुरेल है तैयार : 22 मार्च को आईपीएल के 18 वे सीजन की शुरुवात होगी और 23 मार्च को राजस्थान रॉयल्स को सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ अपना पहला मैच खेलना है | ये मैच राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा | दोनों ही टीमों की प्रैक्टिस पुरे ज़ोर में शुरू हो चुकी है | राजस्थान रॉयल्स के तरफ से उनके नेट प्रैक्टिस सेशन का वीडियो उनके आधिकारिक X हैंडल पे शेयर किया गया |
वैभव की प्रैक्टिस : इन् वीडियोस में देखा जा सकता है की ध्रुव जुरेल और युवा चर्चित चेहरा 13 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज़ वैभव सूर्यवंशी बड़े शॉर्ट्स खेलने की प्रैक्टिस कर रहे है | 53 सेकंड के वैभव सूर्यवंशी के प्रैक्टिस वीडियो में देखा जा सकता है की वो सारे बड़े शॉर्ट्स खेलते नज़र आ रहे है | क्लासिक कवर ड्राइव, लॉफ्टेड शॉर्ट्स, हुक, पुल, ऑन ड्राइव, स्ट्रैट ड्राइव और स्वीप शॉर्ट लगाते हुए दिख रहे है |
𝘋𝘩𝘰𝘰𝘮 𝘋𝘩𝘢𝘥𝘢𝘬𝘢 in training with Vaibhav 💪🔥 pic.twitter.com/hvBVO5lN2F
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 17, 2025
अभी कुछ दिनों पहले ही संजू सेमसन ने स्टारस्पोर्ट्स पर वैभव सूर्यवंशी को लेकर ये कहा था की वो बहुत कॉंफिडेंट है, उन्होंने ट्रायल्स के दौरान अकादमी में बड़े शॉर्ट्स लगाए थे और उनको देखकर लोग दंग रह गए थे |
कोच राहुल द्रविड़ को पैरों में चोट लगने के बाद भी वो राजस्थान रॉयल्स की कैंप के साथ जुड़े है | राहुल द्रविड़ और कप्तान संजू सेमसन ये बखूबी जानते है की टीम से कैसे पेरोफॉम करवाया जाए |
ध्रुव जुरेल की प्रैक्टिस : इसी प्रैक्टिस के एक और वीडियो में ये देखा जा सकता है की ध्रुव जुरेल भी काफी मेहनत करते नज़र आ रहे है | उन्होंने भी बड़े शॉर्ट्स लगाने की खूब प्रैक्टिस की और कुछ उनके बल्ले से अपर कट और रिवर्स स्वीप शॉर्ट्स भी देखने मिले |
वैभव सूर्यवंशी, सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के एक दिन बाद ही 14 साल के हो जाएंगे | इन्होने पिछले ही साल दिसंबर में अंडर 19 एशिया कप में कुछ बेहतरीन परियां खेली | जिसमे इन्होने श्रीलंका के खिलाफ 67 और UAE के खिलाफ नाबाद 76 रन बनाये |
राजस्थान रॉयल्स के तरफ से आईपीएल में खेलना मतलब की वैभव को बड़े ही कम उम्र से खेल के दिग्गजों के साथ अपने खेल को निखारने का मौका मिलेगा | संजू सेमसन ने स्टारस्पोर्ट्स से बात करते हुए ये भी आशंका जताई की किसे पता वैभव हो सकता है आनेवाले कुछ सालों में भारत के लिए डेब्यू करते दिख जाए |
दूसरी तरफ ध्रुव जुरेल ने भारत के लिए अभी सिर्फ 4 ही टी 20 मैच खेले है और आईपीएल में वो पिछले दो सीजन से राजस्थान रॉयल्स के लिए मध्य क्रम में बल्लेबाज़ी करते हुए अच्छी पारी खेलते आये है | 2024 में इन्होने 195 रन स्कोर किये थे तो 2023 में इनके बल्ले से 152 रन आये थे |
दोनों टीमों के बीच अब तक का रिकॉर्ड : दोनों ही टीमों के बीच हुए पिछले 20 मुक़ाबलों में टक्कर कांटे की रही है, इनमे 11 मैचों में सनराइज़र्स हैदराबाद की जीत हुई है तो 9 मैचों में राजस्थान रॉयल्स को जीत मिली है | राजस्थान के खिलाफ सनराइज़र्स का बेस्ट स्कोर 217 का है तो राजस्थान रॉयल्स का 220 है और लोवेस्ट स्कोर राजस्थान का 102 है तो हैदराबाद का 127 है |
imagine the wagon wheel of this session 🔥 pic.twitter.com/c0eQChDtkb
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 17, 2025
ये भी पढ़ें : फीयरलेस क्रिकेट और अनफेयर एडवांटेज पर क्यों ट्रेंड हो रहा पाकिस्तान क्रिकेट |