शार्दुल ठाकुर का लाजवाब कमबैक : “समय बुरा हो सकता है, लेकिन मेहनत और विश्वास से हर समय बदला जा सकता है।” और ये कहावत बिल्कुल सही बैठता है सनराइज़र्स के खिलाफ प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे शार्दुल ठाकुर के लिए, जिन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के तरफ से खेलते हुए 4 ओवर में 34 रन देकर 4 विकेट्स हासिल किये |
इससे पहले शार्दुल ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में भी पहले ही ओवर में दो विकेट्स ले लिए थे, लेकिन फिर उन्हें अंत में जब लक्ष्य को डिफेंड करना था तो गेंदबाज़ी ही नहीं दी गयी और लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ने गेंद प्रिंस यादव के हाथ में थमा दी हालांकि की रिषभ पंत के इस फैसले ने सभी को चौका दिया था | लेकिन शार्दुल ने उस मैच में 2 ओवर के 19 रन देकर 2 विकेट्स हासिल किये |
शार्दुल ने दोनों मैचों में दिया अच्छा परफॉरमेंस : सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ प्लेयर ऑफ़ द मैच बनने के बाद, शार्दुल ठाकुर कहते हैं कि उन्होंने काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए साइन किया था, लेकिन जब वे रणजी ट्रॉफी के नॉकआउट मैच खेल रहे थे, तब जहीर खान ने उन्हें कॉल किया और लखनऊ सुपर जायंट्स से जुड़ने के लिए कहा, क्योंकि टीम को चोटिल तेज गेंदबाजों के लिए एक संभावित विकल्प की जरूरत थी।
शार्दुल मानते हैं कि क्रिकेट में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं, लेकिन वे खुश हैं कि आईपीएल में वापस आकर टीम की जीत में योगदान दे पाए। उन्होंने यह भी कहा कि भले ही उन्हें नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला था, लेकिन उनकी उम्मीदें हमेशा ऊंची थीं।
मैच को लेकर उन्होंने बताया कि शुरुआत में गेंद स्विंग हो रही थी, इसलिए उन्होंने फुल टॉस गेंदें डालीं, क्योंकि वे बल्लेबाजों को बाहर की ओर वाइड गेंद डालकर कोई मौका नहीं देना चाहते थे। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की पिचों पर गेंदबाजों को काफी मेहनत करनी पड़ती है।
शार्दुल का मानना है कि पिचें ऐसी होनी चाहिए जो बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए संतुलित हों। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि पिच और इम्पैक्ट प्लेयर रूल की वजह से गेंदबाजों को आईपीएल में ज्यादा मदद नहीं मिल रही है।
सार्दुल 10 साल के अपने आईपीएल करियर में 6 टीमों से खेल चुके है, इसमें से वो 5 साल चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे | 2023 में शार्दुल कोलकाता नाइट राइडर्स और 2024 में फिर चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे, लेकिन ये दोनों ही सीजन शार्दुल क लिए कुछ ख़ास नहीं रहा | 2023 में उन्होंने सिर्फ 9 मैचेस खेले जिसमे उन्होंने 7 विकेट्स लिए लेकिन 2024 में उन्हें सिर्फ 9 पारियों में मौका मिला और वो मात्र 5 विकेट लेने में कामयाब हुए |
शार्दुल ठाकुर के नाम अब दो मैच में 6 विकेट्स है और इस समय पर्पल कैप उन्ही के पास है, हालाकी टूर्नामेंट बहुत बड़ा है और अभी शुरुवाती समय है |
Thakur Sahab ka kya kehna 💪💙 pic.twitter.com/dGnazg4ptV
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) March 28, 2025
ये भी पढ़ें : IPL2025 LSG VS SRH : शार्दुल ठाकुर और निकोलस पूरन ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिलाई जीत, पॉइंट्स टेबल में खुला खाता |