विराट कोहली बनाम मथीशा पथिराना : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के मुक़ाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स के पारी के दौरान श्रीलंका के तेज़ गेंदबाज़ मथीशा पथिराना और विराट कोहली के बीच एक जबरदस्त गेंद और बल्ले की जंग देखने मिली |
बैंगलोर की पारी में 10 ओवर में 2 विकेट खोकर 93 रन स्कोर हो चुके थे और तभी 11 वा ओवर करने आये मथीशा पथिराना की पहली गेंद एक तेज़ 142 की रफ़्तार से बाउंसर थी जो सीधे विराट कोहली के हेलमेट पर जा लगी | नियम के मुताबिक कन्कशन टेस्ट किया गया और जब मैच में आगे का खेल हुरु हुआ तो अगली ही गेंद पथिराना ने फिर एक ज़ोरदार बाउंसर फेका | जिसे विराट ने बैक फुट पर ज़ोरदार हुक शॉर्ट लगाते हुए डीप स्क्वायर लेग के ऊपर से छक्का लगाया |
Virat Kohli hit on the helmet.
– Kohli smashed 6 and a 4 in the next two balls. 🤯🔥 pic.twitter.com/KkulBIupO7
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 28, 2025
हालांकि पहले बाउंसर पे विराट कोहली बिल्कुल तैयार नहीं थे और पहला ही गेंद बाउंस देखकर वो आश्चर्य में रह गए लेकिन दूसरी गेंद पर वो बाउंसर गेंद के लिए पूरी तरह तैयार थे मानो की इंतज़ार कर रहे थे बाउंसर का |
इसके अगले ही गेंद पर जो की पथिराना ने गुड़ लेंथ की गेंद की थी उसपर लेग साइड में मिड विकेट के ऊपर से ट्रेडमार्क कोहली स्ट्रोक लगाया और चौका बटोरा |
विराट कोहली और मथीशा पथिराना के बीच बल्ले और गेंद की ये जंग देख दर्शको का भरपूर मनोरंजन हुआ | इस ओवर से पहले विराट 22 गेंदों में सिर्फ 16 रन पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे, लेकिन ओवर ख़तम होने पर उनका स्कोर 26 गेंदों में 27 हो चूका था |
हालांकि इसके एक ओवर बाद ही नूर अहमद की गेंद पर विराट कोहली डीप मिड विकेट पर 30 गेंदों में 31 रन बनाकर रचिन रविंद्र द्वारा कैच आउट हो गए | विराट कोहली स्लॉग स्वीप लगाने के चक्कर में अपना विकेट खो बैठे और रॉयल चैलेंजर्स ने 117 पे 3 विकेट्स खो दिए |
रॉयल चैलेंजर्स के कप्तान रजत पटीदार ने एक तरफ से पारी को आगे बढ़ाया, हालांकि एक छोर से विकेट गिरते रहे लेकिन रजत पटीदार ने 32 गेंदों में 51 रन स्कोर किये जिसमे उन्होंने 3 छक्के और चार चौके लगाए |
बैंगलोर ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 196 रन स्कोर किये | चेन्नई सुपर किंग्स के तरफ से नूर अहमद सबसे सफल गेंदबाज़ रहे और 4 ओवर में 36 रन देकर 3 विकेट लिए और मथीशा पथिराना के नाम दो विकेट्स रहे | खलील अहमद और रविचंद्रन आश्विन के नाम एक एक विकेट रहा |
That Look by Virat Kohli after hitting pathirana for 6 and 4 🔥 pic.twitter.com/4wPGgfQPd7
— leisha (@katyxkohli17) March 28, 2025