शार्दुल ठाकुर और निकोलस पूरन रहे लखनऊ सुपर जायंट्स जीत के हीरो : दिल्ली कैपिटल्स के सामने हार का सामना कर लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत दबाव महसूस कर रहे थे, ख़ास कर इस बात को लेकर भी की दिल्ली के खिलाफ मैच में उन्होंने शार्दुल ठाकुर को अंतिम ओवर्स में गेंदबाज़ी नहीं कराइ जो की वो पहले ही ओवर में दो विकेट्स ले चुके थे और इस्के लिए उनकी जमकर आलोचना हुई |
लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की | शार्दुल ठाकुर ने गेंद से और निकोलस पूरन ने बल्ले से लखनऊ को एक आसान जीत दिलाई जो की मैच से पहले हैदराबाद जीतने के फेवरेट लग रहे थे |
शार्दुल का डबल स्ट्राइक : राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में टॉस जीतकर लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया और ये बिलकुल सही सब्त हुआ जब इंजर्ड मोहसिन खान के जगह पे खेल रहे शार्दुल ठाकुर ने तीसरे ही ओवर में बैक टू बैक दो विकेट्स ले लिए | पहली गेंद पर अभिषेक शर्मा डीप स्क्वायर लेग पर 6 रन स्कोर कर कैच आउट हुए और अगले ही गेंद पर पिछले मैच के शतकवीर ईशान किशन, लेग साइड की गेंद कॉलिक करने के चक्कर में एज कर देते है, जो ऋषभ पीछे कैच कर लेते है और सनराइज़र्स 15 के स्कोर पे अपना दो विकेट्स खो देते है |
ट्रैविस हेड और नितीश रेड्डी मिलकर पारी को सँभालते है और तीसरे विकेट के लिए 61 रन जोड़ते है | प्रिंस यादव ट्रैविस हेड को 47 के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड करते है | सनराइज़र्स के पारी में बड़ा मोड़ तब आया जब हेनरिक क्लासेन जो की 17 गेंदों में 26 रन स्कोर कर चुके थे वो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हुए | नितीश रेड्डी 28 गेंदों में 32 रन स्कोर कर रविबिष्नोई का शिकार हुए |
हालांकि अनिकेत वर्मा ने 13 गेंदों में 36 और कप्तान पैट कमिंस ने 4 गेंदों में 18 रन स्कोर कर आउट हुए जिसके चलते सनराइज़र्स 9 विकेट खोकर 190 रन बना सके |
शार्दुल ठाकुर जिन्हे की ऑक्शन में खरीदा भी नहीं गया था, वो सबसे सफल गेंदबाज़ साबित हुए और उन्होंने 4 ओवर में 34 रन देकर 4 विकेट्स लिए | आवेश खान, दिग्वेश सिंह, रवि बिश्नोई और प्रिंस यादव के नाम एक एक विकेट रहा |
निकोलस पूरन का वार : 191 के लक्ष्य को चेस करते हुए, लखनऊ सुपर जायंट्स ने 17 वे ओवर के पहली गेंद पर 5 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया | इस चेस में सबसे बड़ा योगदान आया निकोलस पूरन के बल्ले से जिन्होंने मात्र 26 गेंदों में 6 छक्के और 6 चौको की मदद से 70 रन स्कोर कर दिए | इनसे पहल इम्पैक्ट प्लेयर की भूमिका निभा रहे मिचेल मार्श ने ओपनिंग करते हुए 31 गेंदों में 52 रन स्कोर किये |
ऋषभ पंत 15 गेंदों में 15 रन स्कोर किये | अब्दुल समद ने 8 गेंदों में नाबाद 22 और डेविड मिलर ने नाबाद 13 रन स्कोर किये |
पैट कमिंस के नाम दो विकेट रहा, एडम ज़म्पा, हर्षल पटेल और मोहम्मद शमी एक एक विकेट लेने में सफल रहे |
अपने शानदार गेंदबाज़ी के चलते शार्दुल ठाकुर प्लेयर ऑफ़ द मैच बने और लखनऊ सुपर जायंट्स ने 2 पॉइंट्स हासिल कर अपना खाता खोला |
सनराइज़र्स हैदराबाद का अगला मुक़ाबला 30 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होगा और लखनऊ सुपर जायंट्स 1 st अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलेंगे |
Doing what he does best 👏 🔝
Shardul Thakur produces a special bowling spell to help #LSG clinch a BIG win and takes home the Player of the Match award 🫡
Updates ▶ https://t.co/X6vyVEvxwz#TATAIPL | #SRHvLSG | @LucknowIPL | @imShard pic.twitter.com/VDtFcq5zlp
— IndianPremierLeague (@IPL) March 27, 2025
ये भी पढ़ें : IPL2025 GT VS PBKS : ग्लेन मैक्सवेल के नाम बन गया एक अनचाहा रिकॉर्ड, रोहित शर्मा है दूसरे नंबर पर |