आईपीएल में आये दो बड़े नियम : BCCI (बोर्ड ऑफ़ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया) ने आईपीएल से सलाइवा (थूक) के इस्तेमाल पर लगे बैन को हटा दिया है और इसके साथ दूसरी पारी में ओस के कारण होते जो थोड़ी बहुत डिसएडवांटेज गेंदबाज़ी टीम को होती थी उसे भी खत्म करने के लिए BCCI ने एक नए गेंद का नियम लाया है |
सलाइवा बैन हटाने की मोहम्मद शमी ने किया था रिक्वेस्ट : मोहम्मद शमी ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान ही सलाइवा पर लगे बैन को हटाने की इच्छा ज़ाहिर की थी और उन्हें इसमें साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ वर्नोन फिलैंडर और न्यूज़ीलैण्ड के टीम सौथी का भी साथ मिला |
BCCI ने गुरुवार को हुए आईपीएल के ऑल कैप्टैन्स मीटिंग में कोवीड के समय लगे सलाइवा के इस्तेमाल के बैन को वापस लिया जिसमे ये भी बताया जा रहा है की अधिकतम कप्तान इस फैसले से सहमत दिखे |
कोवीड के समय सलाइवा के इस्तेमाल पर बैन लगाया गया था, उस समय के प्रोटोकॉल्स को ध्यान में रखते हुए | अब आईपीएल सलाइवा पे लगे बैन को हटाने वाली पहली लीग बन गयी है |
इस बैन को हटाया जाना लगभग पहले से तय था जब भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान इसकी मांग की थी, ये कहते हुए की हम गेंद को रिवर्स स्विंग कराने की कोशिश कर रहे है पर सलाइवा पर लगे बैन के कारण हम ऐसा करने में अशक्षम है | उन्होंने आगे अपनी बात करते हुए ये भी कहा की अगर सलाइवा के इस्तेमाल पर से बैन हटा दिया जाये तो हम गेंद को रिवर्स स्विंग कराने में सफल होंगे जिससे खेल और मनोरंजक और बराबरी का हो जाएगा |
ओस फैक्टर से निपटने की BCCI की तैयारी : पिछ्ले कई सीजन से ये बात श्याम को खेले जाने वाले मैचों को लेकर होती थी की दूसरी इनिंग में बल्लेबाज़ी करने वाली टीम को एक ओस फैक्टर होने का एडवांटेज मिलता था जिससे की गेंदबाज़ को अच्छी ग्रिप नहीं मिलती थी | इससे निपटने के लिए अब BCCI ने एक नया नियम ये लाया है की दूसरी पारी में गेंदबाज़ी करने वाली टीम को 11 वे ओवर से नया गेंद इस्तेमाल किया जाएगा और इस नियम से टॉस के समय जो कप्तानों को एडवांटेज मिलता था की ओस के फैक्टर को ध्यान में रखते हुए फैसला लेने का की गेंदबाज़ी या पहले बल्लेबाज़ी की जाए वो खत्म हो जाएगा और प्रतियोगिता पुरे मैच के दौरान बराबरी की हो जायेगी |
22 मार्च को आईपीएल 2025 का पहला मुक़ाबला कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच ईडन गार्डन्स में श्याम 7 :30 बजे से खेला जाना है |
Mohammad Shami’s Instagram story for the saliva rule. 😄 pic.twitter.com/CjYrrAdHdJ
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 20, 2025
ये भी पढ़ें : IPL2025 News : पहले तीन मैच के लिए संजू सेमसन ने रियान पराग को सौपी कप्तानी, संजू बन सकते है इम्पैक्ट प्लेयर |