राजस्थान रॉयल्स ने अपने X हैंडल पर एक वीडियो शर कर ये जानकारी दी की संजू सेमसन पहले तीन मैच में एक बल्लेबाज़ के तरह खेलेंगे और रियान पराग टीम की कप्तानी करेंगे, हाला की वीडियो में संजू ये कह रहे है की वो इंजर्ड है और ये भी कन्फर्म किया गया है की वो एक बल्लेबाज़ के तौर पे पहले तीन मैचों में खेलेंगे |
संजू सेमसन वीडियो में बात करते हुए कहते है की जैसे मैंने पहले बताया था की मै पूरी तरह फिट नहीं हूँ अगले तीन मैचों के लिए तो मुझे लगता है की हमारे ग्रुप में बहुत सारे लीडर्स है और पिछले कुछ सालों में कई लोगो ने टीम के एनवायरनमेंट का ध्यान रखा है | लेकिन अगले तीन मैचों के लिए रियान पराग टीम की कप्तानी करेंगे | उनमे बहुत काबिलियत है आउट मै उम्मीद करता हूँ की हर कोई उन्हें सपोर्ट करे |

इस वीडियो पर फैन्स के ढेरो रिएक्शन आये, कई यूजर इसे राजस्थान रॉयल्स का गेम प्लान का हिस्सा बात रहे है, कोई ये कह रहा है की संजू सेमसन इम्पैक्ट प्लेयर का रोल निभाएंगे |
एक यूजर ने ये भी सवाल उठाया की अगर संजू सेमसन इंजर्ड है तो बैटिंग करने के लिए वो टीम में क्यों है | फैन्स ने रियान पराग को ढेरो बधाइयां भी दी, लेकिन दूसरे तरफ यशस्वी जैस्वाल ट्रेंड करने लगे, कई फैन्स का कहना ये है की यशस्वी जैस्वाल कप्तानी ज़्यादा डिज़र्व करते थे |

राजस्थान रॉयल्स रियान पराग के असम के लिए किये गए कप्तानी से इम्प्रेस दिखे और इसीलिए माना जा रहा है की यशस्वी जैस्वाल से पहले रियान को कॅप्टेन्सी के लिए प्रेफर किया गया |
2019 से ही रियान पराग राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा है, 17 साल की उम्र से ही रियान पराग राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़े है | उन्होंने अब तक खेले गए 70 मैचों में 24 के एवरेज से 1173 रन बनाये है, लेकिन इनमे से लगभग आधा रन उन्होंने पिछले साल ही स्कोर किये जिसमे उन्होंने 16 मैचों में 573 रन स्कोर किये |
दूसरी तरफ यशस्वी जैस्वाल ने ओपनिंग करते हुए राजस्थान को कई मैचों में अच्छी शुरुवात दी है, उन्होंने 52 मैचों में 32 के एवरेज से 1607 रन स्कोर किये है ज्जिस्मे उन्होंने 2 शतक और 9 अर्धशतक भी स्कोर किये है |
💪 Update: Sanju will be playing our first three games as a batter, with Riyan stepping up to lead the boys in these matches! 💗 pic.twitter.com/FyHTmBp1F5
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 20, 2025
ये भी पढ़ें : BCCI ने भारतीय टीम के लिए किया इनाम का ऐलान, ICC चैंपियंस ट्रॉफी की जीत पर पैसो की बौछार |