22 मार्च 2025 को आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) के अठारवे सीजन की शुरुवात होगी और पहला मैच ईडन गार्डन्स में श्याम 7 : 30 बजे से कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेल जाएगा | हालांकि BCCI ने जो दो बड़े नियम में बदलाव लाये है उससे खेल पर क्या प्रभाव पड़ता है वो भी आने वाले दिनों में पता चल जाएगा |
इसमें से पहले नियम तो ये है की सलाइवा के इस्तेमाल पर लगे बैन को वापस ले लिया गया है और दूसरा ये है की दूसरी पारी में गेंदबाज़ी करनेवाली टीम को 11 वे ओवर से नयी गेंद इस्तेमाल करनी होगी जिससे ओस के कारण खेल पर पड़ रह प्रभाव को कम करे |
KKR बनाम RCB मैच का अबतक क्या है रिकॉर्ड : कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच 34 मैच अब तक खेले जा चुके है और दोनों में कांटे की टक्कर रही है | इन् मैचों में 14 बार बंगलोर की जीत हुई है तो 20 बार कोलकाता ने विजय परचम लहराया है |
इसमें बंगलोर के टीम का हाईएस्ट स्कोर 221 है, तो कोलकाता का 222 और लोवेस्ट स्कोर बैंगलोर के टीम का 49 है और दूसरी तरफ कोलकाता 84 है |

कैसा है ईडन गार्डन्स में टी 20 रिकॉर्ड : ईडन गार्डन्स में अब तक 93 आईपीएल मैचेस खेले जा चुके है, जिसमे 38 बार पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम तो 55 बार दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करनेवाली टीम को जीत हासिल हुई है | इस मैदान में टी 20 का सबसे हाईएस्ट स्कोर है 2 विकेट खोकर 262 रन का जो की पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने पिछले ही सीजन (2024) में स्कोर किया था और सबसे लोवेस्ट स्कोर है 49 जो बैंगलोर के टीम के नाम है |
मेगा ऑक्शन में बड़ी खरीद : इस बार के मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 45.75 करोड़ खर्च कर 4 खिलाडियों को अपने टीम का हिस्सा बनाया | इसमें जोश हैज़लवुड, फील सॉल्ट, जितेश शर्मा और भुवनेश्वर कुमार शामिल है | दूसरी तरफ बड़े खरीद में कोलकाता ने वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ में अपने टीम में शामिल किया और वाईस कप्तान भी बनाया है |
अपेक्षित रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर प्लेइंग 11 : विराट कोहली, फील सॉल्ट, रजत पटीदार (कप्तान), देवदत्त पडिकल, लिअम लिविंग्स्टन, टीम डेविड, क्रुणाल पंड्या, स्वप्निल सिंह, जोश हेज़लवुड, भुवनेश्वर कुमार, रसिख दर |
इम्पैक्ट प्लेयर : जितेश शर्मा (चेस करते हुए ), यश दयाल (डिफेंड करते हुए )
अपेक्षित कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग 11 : सुनील नारिन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, रहमानुल्ल्लाह गुरबाज, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, चेतन सकरिया |
इम्पैक्ट प्लेयर : वैभव अरोरा (डिफेंड करते हुए ), मनीष पांडेय या अंगकृश रघुवंशी (चेस करते हुए) |
Virat Kohli with Phil Salt in the practice session at the Eden Gardens. ⭐ pic.twitter.com/rsrJoCkNG6
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 20, 2025
ये भी पढ़ें : IPL2025 News : BCCI ने मान ली मोहम्मद शमी की मांग, कोवीड के चलते बदला था नियम |