मयंक यादव LSG तीन के साथ हुए शामिल : लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम में अब मयंक यादव शामिल हो चुके है और जल्दी ही खेलते हुए भी दिख सकते है | BCCI के सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस (COE ) में लम्बे समय से रिहैबिलिटेशन कर अब मयंक यादव अपने आईपीएल टीम LSG को मंगलवार रात को ज्वाइन कर लिए है |
LSG की टीम शुरुवात से ही अपने ते गदंबाजो के फिटनेस को लेकर परेशान रहे है, मयंक यादव के साथ मोहसिन खान भी काफ इंज्युरी के चलते पुरे सीजन से बाहर हो गए | वो अभी भी सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस में रिकवर कर रहे है |
हालांकि LSG मैनेजमेंट और ज़हीर खान ने मोहसिन खान के जगह शार्दुल ठाकुर को रिप्लेसमेंट के तौर पे टीम में शामिल किया और ये फैसला टीम के लिए बिलकुल सही निकला और शार्दुल ठाकुर ने अब तक 7 मैचों में 11 विकेट्स ले चुके है जो की मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे और काउंटी क्रिकेट खेलने का मन भी बना चुके थे | LSG अब तक 7 में से चार मैच जीत चुके है और इसबा बड़ा श्रेय जाता है शार्दुल ठाकुर को |
मयंक यादव टीम को ज्वाइन तो कर चुके है लेकिन उन्हें अभी फिलहाल कुछ फिटनेस टेस्ट से गुज़रना होगा | मयंक लगातार इंज्युरी से जूझते रहे है, उन्होंने अक्टूबर 2024 को हैदराबाद में बांग्लादेश के खिलाफ टी 20 खेला था और उसके बाद से वो इंज्युरी के कारण बाहर ही रहे |
मयंक यादव का इंज्युरी का इतिहास रहा है और पिछले दो सालों में वो 5 ट्रेस फ़्रैक्टर्स से गुज़र चुके है | ऐसेमे LSG कैंप को बहुत ही संभलकर उन्हें इस्तेमाल करने की ज़रूरत है | 2024 में भी मयंक यादव सिर्फ चार ही गेम खेल सके थे और फिर वो इंज्युरी से बाहर हुए थे |
आकाश दीप और आवेश खान इंज्युरी से रिकवर करके टीम से जुड़ गए जिससे LSG की गेंदबाज़ी यूनिट मज़बूत हुई है और अब मयंक यादव के आ जाने से ये टीम और खतरनाक हो जाते है | नए कप्तान ऋषभ पंत के कॅप्टेन्सी में लखनऊ सुपर जायंट्स का परफॉरमेंस अब तक काफी अच्छा रहा है, जहाँ उन्होंने 7 में से 4 मैच जीते और पॉइंट्स टेबल में 8 पॉइंट्स के साथ आठवे नंबर पर है |
मयंक यादव की मौजूदगी टीम के गेंदबाज़ी यूनिट को और मजबूती देगी, वैसे ये देखने वाली बात होगी की क्या वो अपने 155 /KPH वाला स्पीड बरकारार रखते है या उनके स्पीड में कुछ हो सकता है की गिरावट देखने मिल जाए इंज्युरी कोध्यान में रखते हुए | उन्हें सही तरीके से इस्तेमाल करना LSG मैनेजमेंट के सामने एक चुनौती होगा | आईपीएल में 155 /KPH से भी ज़्यादा के स्पीड पर सबसे ज़्यादा गेंद करने का रिकॉर्ड मयंक यादव के नाम है |
🚨 MAYANK YADAV HAS JOINED LSG. 🚨pic.twitter.com/zTipq76IJK
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 16, 2025
ये भी पढ़ें : IPL2025 KKR VS PBKS : 245 …तो नहीं कर पाए लेकिन 111 कैसे डिफेंड कर लिया PBKS ने तीन दिन में क्या बदल गया |