कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने एक लो स्कोरिंग मैच में 28 रन पे चार विकेट्स लेने वाले युजवेंद्र चहल ने एक बार फिर साबित कर दिया की वो कितने खतरनाक और काबिल गेंदबाज़ है | इनकी शानदार गेंदबाज़ी के चलते पनजब किंग्स ने 111 के टोटल को भी डिफेंड कर लिया जो की आईपीएल के इतिहास में सफलतापूर्वक डिफेंड किया जाने वाला सबसे लो टोटल है |
युजवेंद्र चहल के इस मैच वींनिंग परफॉरमेंस के चलते उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच भी दिया गया और इस पर उनकी करीबी दोस्त आर जे महवष ने अपने इंस्टाग्राम पर एक ख़ास स्टोरी पोस्ट की उनके परफॉरमेंस को सेलिब्रेट करते हुए | पिछले कुछ समय से दोनों के रिश्तों को लेकर सोशल मीडिया में कई बातें चलती है |
अपने पोस्ट में महवष ने लिखा की युजवेंद्र चहल बहुत ही टैलेंटेड खिलाडी है और यही कारण है की वो आईपीएल के सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ भी है | इसके बाद उन्होंने आगे लिखा ‘असंभव’, ये पोस्ट जल्दी ही इंस्टाग्राम पे वायरल हुआ और इसे दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म X यानी ट्विटर पर भी पोस्ट किया गया जहाँ ये काफी ट्रेंड करने लगा |
युजवेंद्र चहल आईपीएल इतिहास में 200 विकेट्स लेने वाले एक मात्र गेंदबाज़ है, अब उनके नाम 165 पारियों में 211 विकेट्स है |
सिर्फ 111 रनों का मामूली स्कोर डिफेंड करते हुए, PBKS लगभग मुकाबले से बाहर नजर आ रही थी, लेकिन युजवेंद्र चहल ने खेल की कहानी ही पलट दी।
चहल को जैसे ही आठवें ओवर में गेंदबाजी के लिए बुलाया गया, उन्होंने चौथी ही गेंद पर अजिंक्य रहाणे को LBW आउट कर टीम को बड़ी सफलता दिलाई। हालांकि, रीप्ले में साफ़ दिख रहा था कि गेंद शायद ऑफ स्टंप को मिस कर रही थी, लेकिन रहाणे ने रिव्यू नहीं लिया और पवेलियन लौट गए।
इसके बाद चहल ने अगले ही ओवर में अंगकृष रघुवंशी को चलता किया और तीसरे ओवर में लगातार दो गेंदों पर रिंकू सिंह और रमनदीप सिंह के विकेट चटकाते हुए हैट्रिक पर आ गए।
खास बात ये रही कि चहल कंधे की चोट के बावजूद मैदान पर उतरे थे। मैच के बाद कोच रिकी पोंटिंग ने खुलासा किया कि चहल फिटनेस की परेशानी से जूझ रहे थे, लेकिन खुद चहल ने भरोसा दिलाया कि वह गेंदबाजी के लिए पूरी तरह तैयार हैं — और उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर सभी को चौंका दिया।
RJ Mahvash’s Instagram story for Yuzi Chahal. pic.twitter.com/Lt2sPd8Xnj
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 15, 2025
ये भी पढ़ें : IPL2025 News : 155/KPH के स्पीड से गेंद करनेवाला खिलाडी हुआ LSG में शामिल अब किसी की खैर नहीं |