112 का टारगेट डिफेंड करते हुए पंजाब किंग्स (PBKS) ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 16 वे ओवर के पहले गेंद पर 95 के स्कोर पे ऑल आउट कर दिया और 16 रन से मैच अपने नाम कर लिया | लेकिन तीन दिन पहले 12 अप्रैल शनिवार को राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में PBKS ने सनराइज़र्स हैदराबाद के सामने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 246 का लक्ष्य सेट किया था
इस मैच में अभिषेक शर्मा के रिकॉर्ड ब्रेकिंग 141 रन के पारी के चलते पंजाब वो मुक़ाबला जीत नहीं पाएं और SRH ने 19 वे ओवर के तीसरे गेंद पर लक्ष्य को हासिल कर लिया था | लेकिन 15 अप्रैल को महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में कहानी अलग रही |
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए PBKS सिर्फ 111 रन ही स्कोर कर पाए और टीम 16 वे ओवर के तीसरे गेंद ऑलआउट हो गयी | जो की पंजाब किंग्स पूरा 20 ओवर भी नहीं खेल पाएं थे तो इस मैच में कोलकाता का पलड़ा भारी लग रहा था लेकिन 112 का टारगेट चेस करते हुए उनकी ओपनिंग बहुत ख़राब रही और पहले ओवर से ही विकेट गिरने शुरू हो गए |
अंगकृश रघुवंशी ने 28 गेंदों में 37 रन स्कोर किये और पुरे मैच के दोनों पारियों में वो सर्वाधिक रन स्कोरर रहे | 95 रन के टीम स्कोर में सबसे ज़्यादा रन अंगकृश के बल्ले से ही आया है |
पंजाब के गेंदबाज़ो ने KKR के बल्लेबाज़ों को बिलकुल भी मौका नहीं दिया बड़े शॉर्ट्स खेलने का | चेस करते समय मैच में एक बड़ा ही दिलचस्प मोड़ आया जब KKR ने 79 के स्कोर पर अपना आठवाविकेट हर्षित राणा का खोया, इस समय KKR को जीत के लिए 43 गेंदों में 33 रनो की ज़रूरत थी और KKR का एक आखरी उम्मीद अभी पिच पर बल्लेबाज़ी कर रहा था वो है आंद्रे रसल |
आंद्रे रसल ने अपने पारी के दौरान दो छक्का और एक चौका लगाया और जब लग रहा था की वो KKR को मैच जीता ही देंगे तो दूसरे तरफ से लगातार गिरते विकेट्स ने उनपर दबाव बढ़ा दिया | 95 रन के टीम स्कोर पे उनका आखरी विकेट गिरा जब वो 11 गेंदों में 17 रन बनाकर मार्को जनसेन की गेंद पर बोल्ड आउट हुए |
युजवेंद्र चहल 4 ओवर में 28 रन खर्च कर 4 विकेट्स लेकर प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे | सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ युजवेंद्र ने 56 रन खर्च किये थे और सिर्फ एक विकेट उनके नाम रहा था |
PBKS अब 6 में से 4 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर बने हुए है और KKR ने 7 में सिर्फ 3 ही मैच में जीत हासिल किये है |
पंजाब किंग्स का अब अगला मुक़ाबला 18 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ होगा और कोलकाता नाइट राइडर्स 21 अप्रैल को गुजरात टाइटंस के खिलाफ भिड़ेंगे |
The moment where Yuzvendra Chahal turned the game 🪄#TATAIPL | #PBKSvKKR | @PunjabKingsIPL pic.twitter.com/D2O5ImOSf4
— IndianPremierLeague (@IPL) April 15, 2025