हार्दिक का सबसे बेस्ट परफॉरमेंस भी जीत के लिए रहा न काफी : शुक्रवार को लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेले गए लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और मुंबई इंडियंस (MI) के मुक़ाबले में MI के कप्तान हार्दिक पंड्या ने न सर्फ अपने आईपीएल करियर का बल्कि अपने पुरे टी 20 करियर का अब तक का सबसे बेस्ट बोलिंग परफॉरमेंस दिया और चार ओवर में 36 रन देकर 5 विकेट्स लिए और इसके बाद छटवे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए 16 गेंदों में नाबाद 28 रन बनाये, लेकिन फिर भी अपनी टीम MI को जीत नहीं दिला पाएं |
MI बनाम LSG हाइलाइट्स : MI ने टॉस जीतकर टारगेट चेस करने का फैसला लिया और LSG को मिचेल मार्श (60 ) और ऐडेन मारक्रम (53 ) ने एक अच्छी और तेज़ शुरुवात दी | LSG ने 76 रन पर अपना पहला विकेट खोया, ऋषभ पंत का ख़राब फॉर्म ज़ारी रहा और वो मात्र 2 रन ही स्कोर कर सके | अच्छी शुरुवात के बाद मिडल आर्डर में आयुष बदौनी (30 ) और डेविड मिलर (27 ) की पारी के चलते टीम स्कोर 200 पार ले गए | उनकी टीम का फाइनल स्कोर 8 विकेट खोकर 203 पहुंच गया |
हार्दिक पंड्या मुंबई के सबसे सफल गेंदबाज़ रहे और उन्होंने 4 ओवर में 36 रन देकर 5 विकेट्स लिए | ट्रेंट बोल्ट, अश्वनी कुमार और विग्नेश पुथुर के नाम एक एक विकेट रहे |
𝐃𝐞𝐥𝐢𝐯𝐞𝐫𝐞𝐝 𝐟𝐫𝐨𝐦 𝐭𝐡𝐞 𝐅𝐑𝐎𝐍𝐓 🫡
Watch Hardik Pandya’s double-strike in the last over that guided him to his maiden #TATAIPL Fifer 🎥
Updates ▶️ https://t.co/HHS1Gsaw71#LSGvMI | @mipaltan | @hardikpandya7 pic.twitter.com/CJIKoshJL7
— IndianPremierLeague (@IPL) April 4, 2025
मुंबई को लगा शुरुवाती झटका : 203 के टारगेट का पीछा करते हुए MI के पारी की शुरुवात ख़राब रही और तीसरे ओवर में ही दोनों सलामी बल्लेबाज़ 17 रन के टीम स्कोर पर पवेलियन लौट चुके थे | नमन धीर और सूर्यकुमार यादव के बीच तीसरे विकेट के लिए 6 ओवर में 69 रन के पार्टनरशिप ने MI की मैच में वापसी कराइ और फिर चौथे विकेट के लिए सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा के बीच 66 रन की पार्टनरशिप ने उन्हें मैच में बनाये रखा |
नमन धीर ने 24 गेंदों में 46 रन स्कोर किये और सूर्यकुमार यादव ने 43 गेंदों में 67 रन स्कोर कर आउट हुए | लेकिन MI के कप्तान की परेशानी तब बढ़ी जब इम्पैक्ट प्लेयर तिलक वर्मा बड़े शॉर्ट्स लगाने में न कामयाब रहे और इसके चलते उन्हें रिटायर्ड आउट किया गया लेकिन तब तक देर हो चूका था और MI को जीत के लिए 7 गेंदों में 24 रनो की ज़रूरत थी |
दिग्वेश की 6 की इकॉनमी बनी मैच का टर्निंग पॉइंट : जहाँ अन्य सारे गेंदबाज़ो के इकॉनमी 9 से ऊपर का रहा वहीँ लखनऊ के दिग्वेश सिंह ने 4 ओवर में सिर्फ 21 रन दिए और 1 विकेट भी हासिल किये जिसके चलते वो प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने गए | MI की पारी 5 विकेट खोकर 191 स्कोर कर सके और LSG 12 रन से मैच में जीत हासिल कर लिए |
शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप और आवेश खान भी एक एक विकेट लेने में कामयाब रहे | LSG ने अपने ग्राउंड पर पहली जीत हासिल कर ली पिछले बार मिले हार से कोच ज़हीर खान कफाई नाराज़ थे की वो होम एडवांटेज नहीं उठा पाए और उन्होंने तो पिच क्यूरेटर को भी पंजाब के टीम के होने का कह दिया था |
LSG के नाम अब चार में से 2 जीत है और वो पॉइंट्स टेबल में अब छटवे नंबर पर है | MI चार में से एक जीत के साथ अब सातवे नंबर पर है | अब LSG का अगला मैच 8 अप्रैल को KKR के सामने होगा और ये दोपहर 3 :30 बजे से खेला जाएगा | MI को 7 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB ) से भिड़ना है |
A spell of the highest authority 🫡
Digvesh Singh’s economical effort in a high-scoring game gets him a well-deserved Player of the Match award! 🔥
Scorecard ▶️ https://t.co/HHS1Gsb3Wz#TATAIPL | #LSGvMI | @LucknowIPL pic.twitter.com/uH4s0GjFQ8
— IndianPremierLeague (@IPL) April 4, 2025
ये भी पढ़ें : BCCI News : नवंबर में दिल्ली टेस्ट को लेकर BCCI ने दी सफाई, बोले– प्रदूषण हर साल गंभीर नहीं होता