लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG ) बनाम मुंबई इंडियंस (MI ) के मुक़ाबले में जब MI को लक्ष्य का पीछा करते हुए आखरी 7 गेंदों में जीत के लिए 24 रनो की ज़रूरत थी तब हार्दिक पंड्या ने एक ऐसा रणनीतिक फैसला लिया जो आम तौर पे क्रिकेट में देखा नहीं जाता और 23 गेंदों में 25 रन के स्कोर पर उन्हें रिटायर्ड आउट करने का फैसला लिया |
क्यों हुए तिलक वर्मा रिटायर्ड आउट : सूर्यकुमार यादव की शानदार 42 गेंदों में 67 रनों की पारी ने लखनऊ में 204 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस को मुकाबले में बनाए रखा। लेकिन इम्पैक्ट प्लेयर तिलक वर्मा, जो नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने आए, लय नहीं पकड़ पाए। जब मुंबई को आखिरी 23 गेंदों में 52 रन चाहिए थे, तब तिलक ने अपनी आखिरी 5 गेंदों में सिर्फ 8 रन बनाए – जिनमें से 4 रन एक किनारे से लगी बाउंड्री से आए। इसके बाद वह क्रीज से हट गए, क्योंकि MI की उम्मीदें कमजोर होती जा रही थीं।
तिलक को उस वक्त रिटायर्ड आउट किया गया जब मुंबई को 7 गेंदों में 24 रन चाहिए थे। लेकिन ये चाल भी काम नहीं आई, और लखनऊ ने अपने नर्व्स पर काबू रखते हुए 12 रन से मैच जीत लिया।
हार्दिक ने प्रेजेंटेशन में बताई वजह : मैच के बाद प्रेजेंटेशन के दौरान हार्दिक पंड्या ने तिलक वर्मा को रिटायर्ड आउट करने के फैसले के बारे में कहा की मैच जीतने के लिए हमे कुछ बड़े शॉर्ट्स खेलने की ज़रूरत थी लेकिन तिलक उस समय बड़ा शॉर्ट नहीं खेल पा रहे थे | क्रिकेट में ऐसा दिन आना नॉर्मल होता है |
तिलक वर्मा एक इम्पैक्ट प्लेयर की भूमिका में खेलते हुए 23 गेंदों में मात्र दो चौके स्कोर कर पाए | इनसेपहले भी तीन बार आईपीएल में रिटायर्ड आउट के निति का इस्तेमाल किया जा चूका है |
पहले भी तीन बार खिलाडी हो चुके है रिटायर्ड आउट : 2022 के आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के मुक़ाबले में आश्विन छटवे नंबर पे बल्लेबाज़ी करते हुए 23 गेंदों में 28 रन स्कोर करते है लेकिन जब सिर्फ 10 गेंद बाकी रह जाते है तो वो रिटायर्ड आउट होकर रियान पराग को मौका देते है और फिर अगले 10 गेंदों में 30 रन स्कोर किये जाते है और राजस्थान तीन रन से वो मुक़ाबला जीतती है |
2023 में धर्मशाला में हुए पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुक़ाबले में पंजाब के ओपनर अथर्व तैडे 42 गेंदों में 55 रन स्कोर कर खेल रहे थे जो की टीम को ज़रूरी रन रेट के हिसाब से बहुत स्लो था, उन्हें 214 का स्कोर चेस करना था | पंजाब को जब जीत के लिए 30 गेंदों में 86 रनो की ज़रूरत थी तब अथवा तैडे रिटायर्ड आउट हो गए और उनकी जगह जितेश शर्मा बल्लेबाज़ी करने आये हालांकि फिर भी पंजाब को मैच में 15 रनो से हार का सामना करना पड़ा |
रिटायर्ड आउट का फैसला जो की मैच के परिस्थिति को देखकर एक रणनीतिक फैसला लिया जाता है, कई बार टीमें इस फैसले को लेने में देरी कर चुके है |
2023 में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के क्वालीफ़ायर मक़ाबले में शुभमन गिल ने 60 गेंदों में 129 रन की पारी खेली थी लेकिन उनके पार्टनर साई सुदर्शन 31 गेंदों में मात्र 43 रन स्कोर कर खेल रहे थे | आखिर ओवर में ज़्यादा रन स्कोर करने की उम्मीद पर साई सुदर्शन रिटायर्ड आउट हुए और उनकी जगह रशीद खान बल्लेबाज़ी करने आये | गुजरात टाइटंस ये मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाते है |
🚨 A RARE SCENE IN CRICKET. 🚨
– Tilak Varma who came in as an impact player, retired out before the final over. 🤯 pic.twitter.com/oqg6JwRNiV
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 4, 2025
ये भी पढ़ें : IPL2025 MI VS LSG : हार्दिक पंड्या के पांच विकेट भी नहीं दिला पाए मुंबई को जीत, पॉइंट्स टेबल में हालत खराब |