BCCI News : नवंबर में दिल्ली टेस्ट को लेकर BCCI ने दी सफाई, बोले– प्रदूषण हर साल गंभीर नहीं होता

नवंबर में दिल्ली टेस्ट को लेकर BCCI ने दी सफाई, बोले– प्रदूषण हर साल गंभीर नहीं होता |

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव देवजीत सैकिया ने नवंबर में दिल्ली में टेस्ट मैच आयोजित करने के फैसले का बचाव किया है। हाल ही में BCCI ने आगामी घरेलू सीज़न का शेड्यूल जारी किया है जिसमें अक्टूबर से वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज़ खेले जाने की घोषणा हुई है।

देवजीत सैकिया ने Indian Express से बातचीत में कहा,

“हमने सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए और रोटेशन पॉलिसी के तहत यह फैसला किया है। प्रदूषण हर साल नहीं होता।”

दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) अक्सर चिंता का विषय रहा है। जहां 300 से ऊपर AQI को “बहुत खराब” और 400 से ऊपर को “गंभीर” माना जाता है, वहीं पिछले साल 18 नवंबर को दिल्ली में AQI 999 तक पहुँच गया था।

पिछले कुछ वर्षों में दिल्ली की खराब हवा क्रिकेट मैचों को प्रभावित कर चुकी है। नवंबर 2016 में दो रणजी मैचों को रद्द करना पड़ा था क्योंकि खिलाड़ियों को आंखों में जलन और सिर दर्द जैसी समस्याएं हुई थीं। दिसंबर 2017 में दिल्ली टेस्ट के दौरान श्रीलंकाई खिलाड़ियों को मास्क पहनकर मैदान में उतरना पड़ा था।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच अक्टूबर में दो टेस्ट मैच होंगे, जो अहमदाबाद और कोलकाता में खेले जाएंगे। इसके बाद 14 नवंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ शुरू होगी, जिसमें पहला मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा।

हालांकि, दिल्ली को नवंबर में मैच का वेन्यू बनाए जाने के फैसले की सोशल मीडिया पर आलोचना हो रही है। फैंस का कहना है कि BCCI ने दिल्ली के प्रदूषण के हालात को नजरअंदाज़ किया है। लेकिन सैकिया ने कहा कि यह फैसला सभी संबंधित पक्षों से चर्चा के बाद लिया गया है और हर साल प्रदूषण इतना गंभीर नहीं होता।

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के सचिव अशोक शर्मा ने कहा:

“हम खिलाड़ियों की सुविधा के लिए हर जरूरी कदम उठाएंगे। अरुण जेटली स्टेडियम खुला और हरियाली वाला क्षेत्र है, जिससे यहां की हवा अन्य इलाकों से बेहतर रहती है। दिल्ली को काफी समय से टेस्ट मैच नहीं मिला था, इसलिए BCCI ने हमें यह मैच दिया है। वैसे भी नवंबर में प्रदूषण दिसंबर की तुलना में कम होता है।”

ये भी पढ़ें : IPL2025 : वेंकटेश अय्यर ने 29 गेंदों में तूफानी 60 रन ठोककर आलोचकों को दिया करारा जवाब, बोले– कीमत नहीं, प्रभाव मायने रखता है |

Share This Cricket Story

आपके लिए और भी लेख

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
IPL में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले 5 खिलाडी | IPL के इतिहास में 5 सबसे लोवेस्ट पॉवरप्ले टोटल | IPL इतिहास में सबसे ज़्यादा वाइड गेंद करने वाले 6 गेंदबाज़ | विग्नेश पुथुर से जुडी 5 बड़ी बातें | KKR और RCB मैच के 5 भारतीय खिलाडी जिनपर होंगी सबकी नज़रें | IML 2025 के 4 दिग्गज जो अब भी अवार्ड्स जीतने में माहिर है | वीमेन प्रीमियर लीग 2025 के टॉप 5 परफॉर्मर्स |