भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव देवजीत सैकिया ने नवंबर में दिल्ली में टेस्ट मैच आयोजित करने के फैसले का बचाव किया है। हाल ही में BCCI ने आगामी घरेलू सीज़न का शेड्यूल जारी किया है जिसमें अक्टूबर से वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज़ खेले जाने की घोषणा हुई है।
देवजीत सैकिया ने Indian Express से बातचीत में कहा,
“हमने सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए और रोटेशन पॉलिसी के तहत यह फैसला किया है। प्रदूषण हर साल नहीं होता।”
दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) अक्सर चिंता का विषय रहा है। जहां 300 से ऊपर AQI को “बहुत खराब” और 400 से ऊपर को “गंभीर” माना जाता है, वहीं पिछले साल 18 नवंबर को दिल्ली में AQI 999 तक पहुँच गया था।
पिछले कुछ वर्षों में दिल्ली की खराब हवा क्रिकेट मैचों को प्रभावित कर चुकी है। नवंबर 2016 में दो रणजी मैचों को रद्द करना पड़ा था क्योंकि खिलाड़ियों को आंखों में जलन और सिर दर्द जैसी समस्याएं हुई थीं। दिसंबर 2017 में दिल्ली टेस्ट के दौरान श्रीलंकाई खिलाड़ियों को मास्क पहनकर मैदान में उतरना पड़ा था।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच अक्टूबर में दो टेस्ट मैच होंगे, जो अहमदाबाद और कोलकाता में खेले जाएंगे। इसके बाद 14 नवंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ शुरू होगी, जिसमें पहला मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा।
हालांकि, दिल्ली को नवंबर में मैच का वेन्यू बनाए जाने के फैसले की सोशल मीडिया पर आलोचना हो रही है। फैंस का कहना है कि BCCI ने दिल्ली के प्रदूषण के हालात को नजरअंदाज़ किया है। लेकिन सैकिया ने कहा कि यह फैसला सभी संबंधित पक्षों से चर्चा के बाद लिया गया है और हर साल प्रदूषण इतना गंभीर नहीं होता।
दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के सचिव अशोक शर्मा ने कहा:
“हम खिलाड़ियों की सुविधा के लिए हर जरूरी कदम उठाएंगे। अरुण जेटली स्टेडियम खुला और हरियाली वाला क्षेत्र है, जिससे यहां की हवा अन्य इलाकों से बेहतर रहती है। दिल्ली को काफी समय से टेस्ट मैच नहीं मिला था, इसलिए BCCI ने हमें यह मैच दिया है। वैसे भी नवंबर में प्रदूषण दिसंबर की तुलना में कम होता है।”
Mark your dates 🗓️
Test series vs West Indies ✅
All-format series vs South Africa ✅
Here’s Team India’s (Senior Men) schedule for the International Home Season 2025 🔽#TeamIndia | #INDvWI | #INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/ZJZJ4HFbLa
— BCCI (@BCCI) April 3, 2025