23 मार्च रविवार को आईपीएल इतिहास की दो दिग्गज और सबसे कामयाब टीमें मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स चेपौक के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में एक दूसरे के आमने सामने होंगे | इस मैच में भारतीय क्रिकेट के दो महानायक महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा भी एक दूसरे के सामने खेलते हुए दिखेंगे | रविवार को खेला जाने वाला ये मैच किसी ब्लॉकबस्टर मूवी से कम नहीं होगा |
आईपीएल में दोनों टीमें आमने सामने : आईपीएल में दोनों टीमें अब तक 39 बार एक दूसरे के आमने सामने आ चुके है, जिसमे से 21 बार मुंबई इंडियंस को जीत मिली है और 18 बार चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत हासिल की है |
स्टार परफॉर्मर्स : ऋतुराज गायकवाड़ ने कप्तानी के रोल में बखूबी टीम को लीड किया है और साथ ही इनका परफॉरमेंस भी अच्छा रहा, 2024 में कप्तान ऋतुराज 583 रन स्कोर कर सी एस के के लीडिंग रन स्कोरर रहे है और तुषारद देशपांडे 17 विकेट्स लेकर लीडिंग विकेट टेकर रहे |
हार्दिक पंड्या के कपतानी में रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के लिए 2024 के हाईएस्ट रन स्कोरर रहे और उन्होंने 417 रन स्कोर किये और जसप्रीत बुमराह 20 विकेट्स लेकर हाईएस्ट विकेट टेकर रहे |
एम ए चिदंबरम स्टेडियम रिकॉर्ड : इंडियन प्रीमियर लीग के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में 85 मैचेस खेले गए है इसमें 47 बार पहली बल्लेबाज़ी करते हुए टीम जीती है और 36 बार दूसरी बार बल्लेबाज़ी करने वाली टीम को जीत हासिल हुई है |
एम ए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा 246 रन तीन विकेट पर हाईएस्ट स्कोर है और 70 लोवेस्ट स्कोर है जो RCB कके नाम है |
चेन्नई सुपर किंग्स की अपेक्षित प्लेइंग 11 : एमएस धोनी (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, आर गायकवाड़ (सी), एस दुबे, आरए त्रिपाठी, आरए जड़ेजा, एसएम कुरेन, रविचंद्रन अश्विन, मथीशा पथिराना, नूर अहमद, खलील अहमद
मुंबई इंडियंस अपेक्षित प्लेइंग 11 : रायन रिकेल्टन (विकेट कीपर), रॉबिन मिंज, रोहित शर्मा, एसए यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, डब्ल्यूजी जैक्स, नमन धीर, मिशेल सेंटनर, ट्रेंट बोल्ट, डीएल चाहर, सी बॉश
HP 🫂 MSD#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai #TATAIPL #CSKvMI [Hardik Pandya, MS Dhoni] pic.twitter.com/JtCDgnShBq
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 22, 2025
ये भी पढ़ें : IPL2025 : SRH VS RR कैसी होगी प्लेइंग एलेवेन फैंटसी टीम ड्रीम 11 कौन किसपर भारी |