SRH VS RR क्या रहा इतिहास : 23 मार्च को राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइज़र्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच मुक़ाबला होना है | ये मैच दोपहर 3 : 30 बजे से खेला जाएगा, दोनों टीमें इससे पहले आईपीएल में 20 बार आमने सामने आ चुकी है| दोनों टीमों के बीच कांटे का टक्कर रहा है, इन् 20 मैचों में 11 बार हैदराबाद की जीत हुई है तो 9 बार राजस्थान के नीम जीत रही है |
हैदराबाद का राजस्थान के खिलाफ 217 का हाईएस्ट स्कोर है, जबकि राजस्थान ने हैदराबाद के सामने 220 का बेस्ट स्कोर हासिल किया है | 102 रन राजस्थान का लोवेस्ट स्कोर है और 127 हैदराबाद का लोवेस्ट स्कोर है राजस्थान के खिलाफ |
मेगा ऑक्शन की बड़ी खरीद : मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स की एक बड़ी खरीद रही और उन्होंने इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर को 12 .50 करोड़ में अपने टीम में शामिल किया | दूसरी तरफ सनराइज़र्स हैदराबाद ने 11 .50 करोड़ में बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन को अपने टीम का हिस्सा बनाया |
कौन रहा स्टार परफ़ॉर्मर : 2024 में हैदराबाद के ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा की सलामी जोड़ी ने सभी विरदोहियों के खेमे में खौफ का माहौल पैदा कर दिया था | ट्रैविस हेड ने 567 रन स्कोर किये और दूसरी तरफ टी नटराजन ने 19 विकेट लिए और हैदराबाद के सबसे सफल गेंदबाज़ रहे |
राजस्थान रॉयल्स के लिए रियान पराग और यशस्वी जैस्वाल ने पिछले दो सीजन में काफी रन बनाये है | 2023 आईपीएल में यशस्वी जैस्वाल ने 625 रन स्कोर किये थे और 2024 में रियान पराग ने 573 रन स्कोर किये और आवेश खान ने पिछ्ले सीजन 19 विकेट लेकर लीडिंग विकेट टेकर रहे |
क्या है राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम के आकड़े : इस मैदान में अब तक 77 मैचेस खेले गए है, जिसमे 34 मैच पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम की जीत हुई तो 42 बार दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने वाली टीम को जीत हासिल हुई जबकि एक मैच बेनतीजा रहा | इस ग्राउंड में हाईएस्ट टीम स्कोर 277 का है जो हैदराबाद ने मुंबई के खिलाफ पिछले सीजन में स्कोर किया था और लोवेस्ट स्कोर दिल्ली कैपिटल्स के नाम है जो वो 80 रन पर ऑल आउट हुए थे 2013 में |
सनराइजर्स हैदराबाद की अपेक्षित प्लेइंग 11 : ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अथर्व तायडे, हेनरिक क्लासेन, हर्षल पटेल, पैट कमिंस (कप्तान), राहुल चाहर, मोहम्मद शमी, एडम ज़म्पा।
राजस्थान रॉयल्स की अपेक्षित प्लेइंग 11 : यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), शिम्रोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, कुमार कार्तिकेय, संदीप शर्मा, महेश थीक्षाना।
If it’s in his zone, it’s out of the park ™️💥
Travis Head | #PlayWithFire | #TATAIPL2025 pic.twitter.com/l0dMT0TUWn
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) March 22, 2025
ये भी पढ़ें : IPL2025 : मिचेल स्टार्क की आग उगलती गेंद पर जेक फ्रेज़र मैक गर्क हुए चारो खाने चित |