ईशान के मन की बात
106 रन के नाबाद पारी के बाद जब ईशान किशन से पूछा गया की उनको सनराइज़र्स हैदराबाद में अपना पहले मैच खेलकर कर कैसा लगा तो ईशान ने इसका जवाब देते हुए कहा की हमेशा अच्छी फीलिंग रही, मै इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता | मैंने बहुत लम्बे समय गैप लेकर खेला, जो मुझे समय मिला उसमे मैंने पुरी तैयारी की अपने आपको टीम के और फैन्स के उमीदों पर कायम रहने के लिए | दुनिया में बहुत सारी बातें होती रहती है, उन् सब पर ध्यान न देकर मैंने अपने ऊपर और अपने खेल पर भरोसा रखा और बस मौका मिलते ही हमे अपने काबिलियत को साबित करना होता है |
सनराइज़र्स ने ऑक्शन में जताया भरोसा
मुंबई इंडियंस द्वारा रिटेन न किये जाने पर ईशान किशन को सनराइज़र्स हैदराबाद ने 11 .25 करोड़ में अपने टीम में शामिल किया और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल ) में सनराइज़र्स के टीम से राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपना पहला मैच खेलते हुए ईशान किशन ने अपने आईपीएल करीयर का पहला शतक लगाया, इन्होने मात्र 47 गेंदों में नाबाद 106 रन की पारी खेली |
ईशान किशन ने अपने 106 रन के नाबाद पारी के दौरान 6 छक्के और 11 चौके भी लगाए | इससे पहले ईशान 7 साल मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे | 2020 -21 आईपीएल उनका सबसे बेस्ट सीजन था जहाँ उन्होंने 13 पारियों में 57 के एवरेज से 516 रन स्कोर किये और इस सीजन में उन्होंने 4 अर्धशतक भी लगाए थे |
To more such knocks, Ishan 🧡
Ishan Kishan | #PlayWithFire | #SRHvRR | #TATAIPL2025 pic.twitter.com/tZyVS24XUv
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) March 24, 2025
ईशान ने शेयर की ऑक्शन के समय की बात
ईशान किशन ने ऑक्शन के समय का एक बात साझा करते हुए बताया की जब मुझे सनराइज़र्स हैदराबाद द्वारा खरीदा गया ता मैंने सीधे अभिषेक शर्मा को कॉल लगाया और उनसे पूछा की टीम मुझसे क्या उम्मीद रखते है, क्या हर गेंद पर मुझे बड़े शॉर्ट्स खेलने है जिसपर अभिषेक ने जवाब देते हुए यही कहा की यही तुम्हारी जॉब है |
ईशान किशन ने अपने अच्छे फॉर्म में होने का सिग्नल पहले ही दे दिय था जब हैदराबाद टीम का आईपीएल से पहले इंट्रा स्क्वाड मैच खेला जा रहा था, उन्होंने उसमे भी तीन पारियों में दो अर्धशतक स्कोर किये वो भी 200 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से |
मैच के बाद खुद सनराइज़र्स के कप्तान पैट कमिंस उनके टीम की बल्लेबाज़ी देख कर कहते है की मै खुद भी इन् बल्लेबाज़ों के खिलाफ गेंदबाज़ी नही करना चाहूंगा | मैच में हैदराबाद ने शानदार 44 रन से जीत हासिल की और पॉइंट्स टेबल में अपना खाता खोला | ईशान किशन प्लेयर ऑफ़ द मैच बने |
ईशान आईपीएल के ज़रिये भारतीय टीम में कर सकेंगे वापसी
ईशान किशन डेढ़ साल से ज़्यादा के समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे है, इस बीच उन्होंने अपना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भीखो दिया और अब आईपीएल के ज़रिये वो दोबारा टीम में वापसी करना चाहेंगे | ईशान ने 28 नवंबर 2023 का भारतीय टीम में आखरी टी 20 मच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, उसके बाद से ही वो टीम से बाहर है |
Ishan Kishan said, “I straightaway called Abhishek Sharma after the auction and asked, ‘what are you guys expecting? Do I’ve to hit each and every ball?’ he replied, ‘absolutely, that is your job'”. pic.twitter.com/u4pVnHwWVr
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 23, 2025
ये भी पढ़ें : IPL2025 MI VS CSK : नूर अहमद ने धोनी के सूर्यकुमार वाले स्टंपिंग को बताया स्पेशल, 4 विकेट लेकर बने प्लेयर ऑफ़ द मैच |