चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मैच में, चेन्नई ने आखरी ओवर किपेहले गेंद पर मुंबई इंडियंस द्वारा सेट किये गए 156 के लक्ष्य को 6 विकेट्स खोकर हासिल कर लिए | चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अपना पहला मैच खेल रहे नूर अहमद ने 4 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट्स हासिल किये और प्लेयर ऑफ़ द मैच ही बने |
नूर अहमद की मैच विनिंग गेंदबाज़ी : जब नूर अहमद से पूछा गया की उनका सबसे बेस्ट विकेट कौन सा रहा तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा की सूर्यकुमार यादव को आउट करने के लिए महेंद्र सिंह धोनी की स्टंपिंग सबसे बेस्ट रहा | ये बहुत स्पेशल स्टंपिंग थी और धोनी जैसे किसी खिलाडी का विकेट कीपर होना बहुत ही अच्छी फीलिंग देता है गेंदबाज़ी के समय |
अफ़ग़ानिस्तान के नूर अहमद इस साल के मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे मेहेंगे खिलाडी रहे | से एस के ने इस 20 वर्षीय लेफ्ट आर्म व्रिस्ट स्पिनर को 10 करोड़ में अपने टीम का हिस्सा बनाया | इससे पहले ये दो सीजन (2023 और 2024 ) गुजरात टाइटंस का हिस्सा रहे थे, जहाँ इन्होने 23 पारियों में 24 विकेट्स लिए |
Blink and you MiSs it! ⚡️
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 23, 2025
चेन्नई के लक्ष्य का पीछा : मैच में 156 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई को कुछ ख़ासा परेशानी नहीं हुई, क्युकी उनके इन्फॉर्म ओपनर रचिन रविंद्र ने 45 गेंदों में नाबाद 65 रन की पारी खेली जिसमे उन्होंने 4 छक्के और 2 चौके लगाए | राहुल त्रिपाठी के जल्दी ही आउट हो जाने पर, कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और रचिन रविंद्र ने दूसरे विकेट के लिए 37 गेंदों में 67 रन की पार्टनरशिप की, ऋतुराज गायकवाड़ 26 गेंदों में 53 रन स्कोर कर आउट हुए, इसमें उन्होंने 3 छक्के और 6 चौके लगाए | रविंद्र जडेजा आखिर में 18 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हुए |
विग्नेश पुथुर ने बटोरी वाह वाही : मैच में एक और युवा खिलाडी ने अपने परफॉरमेंस से सभी को इम्प्रेस किया वो है 24 वर्षीय केरल के विग्नेश पुथुर, इन्हे कोई भी पूर्व अनुभव नहीं था लेकिन फिर भी अपने बाएं हाथ के व्रिस्ट स्पिन से इन्होने सबको तब चौकाया जब इन्होने चेन्नई के तीन बड़े विकेट्स लिए | ऋतुराज गायकवाड़, शिवम् दुबे और दीपक हूडा को आउट कर इन्होने 4 ओवर में 32 रन दिए | दीपक चाहर और विल जैक के नाम एक एक विकेट रहा |
खलील अहमद और नूर अहमद की गेंदबाज़ी के सामने नहीं टिक पाए मुंबई के बल्लेबाज़ : मुंबई इंडियंस की बल्लेबाज़ी को खलील अहमद ने शुरू में ही दो विकेट्स लेकर बैकफुट पर डाल दिया था, जहाँ इन्होने रोहित शर्मा और रायन रिकेल्टन को 21 रन के टीम स्कोर पर चलता किया | कप्तान सूर्यकुमार यादव 29 और तिलक वर्मा ने 31 रन की पारी खेली | नौवे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए दीपक चाहर ने 15 गेंदों में नाबाद 28 रन स्कोर किये जिसके चलते मुंबई का स्कोर 9 विकेट खोकर 155 जा पंहुचा | खलील अहमद ने 29 रन देकर 3 विकेट्स लिए और नूर अहमद ने 18 रन देखा 4 विकेट्स हासिल किये |
Spin to Win 🕸👌
Noor Ahmad is the Player of the Match for his excellent spell of 4/18 on his #CSK debut 🔝
Scorecard ▶ https://t.co/QlMj4G7kV0#TATAIPL | #CSKvMI | @ChennaiIPL pic.twitter.com/gA4fQ6arVT
— IndianPremierLeague (@IPL) March 23, 2025