LSG VS PBKS Highlights : मंगलवार 1 अप्रैल को लखनऊ के एकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम पंजाब किंग्स के मुक़ाबले में, पंजाब किंग्स ने लखनऊ द्वारा सेट किये गए 172 के लक्ष्य को बड़ी हीआसानी से मात्र 2 विकेट खोकर 17 वे ओवर के दूसरे गेंद पर हासिल कर लिया |
प्रभसिमरण सिंह और श्रेयस अय्यर के अर्धशतक : पंजाब किंग्स के लिए ओपनिंग करते हुए प्रियांश आर्य मात्र 8 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन फिर आये कप्तान श्रेयस अय्यर और उनके और प्रभसिमरण सिंह के बीच दूसरे विकेट के लिए मात्र 7 ओवर में 84 रन की पार्टनरशिप होती है | इस पारी के दौरान प्रभसिमरण सिंह अपने आईपीएल करियर का चौथा फिफ्टी स्कोर करते है और 34 गेंदों में 3 छक्के और 9 चौको की मदद से 69 स्कोर कर देते है |
प्रभसिमरण सिंह के आउट होने पर, इम्पैक्ट प्लेयर की भूमिका में नेहाल वढेरा मैदान पर आते है और कप्तान के साथ मिलकर नाबाद 67 रन की पार्टनरशिप करके मैच पंजाब किंग्स को 8 विकेट से जीता देते है | इस दरम्यान श्रेयस अय्यर अपने आईपीएल करियर का 23 वा अर्धशतक स्कोर करते है |
Statement victory ✅
Skipper’s second 5⃣0⃣ this season ✅
Consecutive wins ✅Punjab Kings cap off a perfect day 🙌#TATAIPL | #LSGvPBKS | @PunjabKingsIPL pic.twitter.com/HSrX8KwiY4
— IndianPremierLeague (@IPL) April 1, 2025
दिग्वेश सिंह के नाम रहे दो विकेट्स : पंजाब किंग्स के पारी में सिर्फ 2 ही विकेट गिरते है और दोनों ही विकेट दिग्वेश सिंह के नाम रहते है, वो 4 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट्स हासिल करते है |
इससे पहले टॉस तो पंजाब किंग्स के ही नाम रहा और उन्होंने पहले लखनऊ को बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया | इसमें निकोलस पूरन ने 44 ,आयुष बदौनी ने 41 , ऐडेन मारक्रम 28 और अब्दुल समद के बल्ले से 27 रन आये | लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 171 पे थम जाती है |
फिर फ्लॉप हुए पंत : कप्तान ऋषभ पंत का बल्ला एक बार फिर खामोश रहा, और मेगा ऑक्शन में सबसे मेहेंगे खिलाडी होने पर उनके परफॉरमेंस को लेकर सोशल मीडिया साइट X (पहले ट्विटर) पर खूब पोस्ट किये गए की वो लगातार तीन मैचों में फ्लॉप रहे | वो सिर्फ 2 रन स्कोर कर ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर आउट हुए | तीन पारियों में उन्होंने सिर्फ 17 रङ्स्कर किये है |
पंजाब किंग्स के लिए अर्शदीप सिंह सबसे कामयाब गेंदबाज़ रहे उन्होंने 4 ओवर में 43 रन देकर 3 विकेट्स हासिल किये | लॉकी फेर्गुसन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को जनसेन एंड युजवेंद्र चहल के नाम एक एक विकेट रहा |
प्रभसिमरण सिंह प्लेयर ऑफ़ द मैच बने और इस जीत के साथ पंजाब किंग्स लगातार 2 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल के दूसरे स्थान पर है | लखनऊ सुपर जायंट्स अब तीन में से दो मैच हार चुके है, और अब उनका अगला मुक़ाबला 4 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के साथ होगा | दूसरे टाफ पंजाब किंग्स 5 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेंगे |
Stamping his authority 😎
Prabhsimran Singh bags the Player of the Match award for his power-packed 6⃣9⃣(34) in the chase 🔝#TATAIPL | #LSGvPBKS | @PunjabKingsIPL | @prabhsimran01 pic.twitter.com/TSWQTgZexX
— IndianPremierLeague (@IPL) April 1, 2025
ये भी पढ़ें : BCCI Central Contract News : रोहित और विराट का A + ग्रेड रहेगा बरक़रार श्रेयस फिर हासिल करेंगे अपना कॉन्ट्रैक्ट |