सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) ने मैच पासेस के मांग को लेकर हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA )पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाते हुए, उनके तरफ से BCCI को इस बारे में हस्तक्षेप करने के लिए अनुरोध किया था, हाला की HCA की तरफ से इन् आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया गया |
क्या था पूरा मैटर : SRH और HCA के बीच राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हो रहे मैचों में कम्प्लीमेंटरी टिकेट्स को लेकर विवाद चल रहा था | लेकिन अब दोनों ही पार्टियों ने इसका समाधान निकाल लिया है और पहले के ही टिकट एलोकेशन पर सहमति बन गयी है |
रविवार को SRH के तरफ से मामले में BCCI को आईपीएल के गवर्निंग कौंसिल को हस्तक्षेप करने के लिए कहा था और उन्होंने HCA के द्वारा ब्लैकमेलिंग की बात भी कही थी, जिससे HCA ने साफ़ इंकार कर दिया था |
हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने मामले का समाधान निकालने के लिए राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइज़र्स हैदराबाद के अधिकारीयों के साथ मीटिंग ऑर्गनाइस की |
मीटिंग में सनराइज़र्स हैदराबाद के मिस्टर किरन, मिस्टर सरवननं और रोहित सुरेश मौजूद थे |
मीटिंग के प्रेस रिलीज़ के मुताबिक SRH ने तीनो पार्टियों (SRH , BCCI और HCA) के मौजूदा एग्रीमेंट के मुताबिक ही टिकेट्स एलोकेशन की बात रखी, जिसके अनुसार स्टेडियम के टोटल क्षमता के 10 % के हर सेक्शन में एलोकेशन होना होता है और वो पुरे तरीके से इसके पालन करने की बात करते है |
HCA ने सुझाव दिया कि सभी श्रेणियों में पास के मौजूदा आवंटन को पहले की तरह ही रखा जाए, जैसा कि वर्षों से होता आ रहा है।
SRH के सीईओ के. शन्मुगम के साथ आगे चर्चा के बाद, निम्नलिखित निर्णय लिया गया:
HCA को 3900 मुफ्त पास का आवंटन पहले की तरह ही जारी रहेगा। HCA ने SRH को आश्वासन दिया कि वे उनके साथ पेशेवर तरीके से पूरा सहयोग करेंगे। इस बैठक के साथ, हमारे सभी लंबित मुद्दे सुलझा लिए गए हैं। HCA और SRH मिलकर राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में दर्शकों के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है |
SRH AND HCA PRESS RELEASE. 📢
– Everything sorted between the Franchise and the State association. 👏 pic.twitter.com/OlAsghETy4
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 1, 2025
ये भी पढ़ें : IPL2025 LSG VS PBKS Highlights : प्रभसिमरण सिंह और श्रेयस अय्यर ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से दिलाई जीत |