भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह अभी आउट ऑफ़ एक्शन चल रहे है, बॉर्डर गावस्कर सीरीज के दौरान आखरी मैच में उन्हें लोअर बैक इंज्युरी हुई जिसके चलते वो सिडनी मैच के दूसरे पारी में गेंदबाज़ी करने नहीं आ सके और भारतीय टीम को उनकी कमी ज़रूर महसूस हुई जो की भारत को 6 विकेट से मैच में हार का सामना करना पड़ा और साथ ही सीरीज भी 3 -1 से हार गए |
जसप्रीत बुमराह का NCA में नेट प्रैक्टिस करते वीडियो : 31 मार्च को इंज्युरी के बाद से पहली बार जसप्रीत बुमराह का नेट में प्रैक्टिस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया साइट X (पहले ट्विटर) पर शेयर किया गया | बुमराह सेंटर ऑफ़ एक्ससेलेन्स में अपने रिकवरी पर ध्यान दे रहे थे | नेट में प्रैक्टिस करते देख फैन्स अपना अपना अंदाज़ा लगा रहे है कोई कह रहा है की आईपीएल के सेकंड हाफ से बुमराह मुंबई इंडियंस के लिए खेलना शुरू कर देंगे, तो की कह रहा है की वो 7 अप्रैल को RCB के खिलाफ मुंबई में खेलेंगे |
बुमराह कब तक अवेलेबल होंगे अभी इसका कोई कन्फर्म या आधिकारिक जानकारी नहीं आया है, लेकिन मुंबई इंडियंस के टीम में उनकी कमी ज़रूर खाल रही है | हालांकि दो मैच हारने के बाद तीसरे मैच में मुंबई इंडियंस ने KKR के सामने आसान और बड़ी जीत हासिल कर ली | इस मैच में बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ डेब्यूटांट अश्वनी कुमार ने 4 विकेट्स लेकर KKR खेमे में तेहेलका मचा दिया था |
JASPRIT BUMRAH BOWLING AT THE NCA. 🐐🔥pic.twitter.com/6kP2NBYWec
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 31, 2025
इंज्युरी के चलते चैंपियंस ट्रॉफी से हुए थे बाहर : जसप्रीत बुमराह को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी कंसीडर किया जा रहा था, लेकिन फिर सिलेक्शन कमिटी के हेड अजित अगरकर ने जसप्रीत बुमराह को आराम देना सही समझा और उन्हें NCA में रिकवरी के लिए रखा गया हालांकि उस समय खबर ये चली थी की बुमराह को NCA का फिटनेस क्लीयरेंस मिल गया था | बाद में चीज़ साफ़ हुई की बुमराह सिर्फ इंज्युरी से रिकवर कर चुके है लेकिन उस समय वो मैच फिट नहीं थे जिसके चलते उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड में नहीं शामिल किया गया |
जसप्रीत बुमराह ने बॉर्डर गावस्कर सीरीज में मोहम्मद शमी के गैर हज़ारी में अकेले ही भारतीय टीम के गेंदबाज़ी को संभाले रखा | उन्होंने टोटल 5 मैचों में 32 विकेट्स लिए वो भी 13 .06 के एवरेज से, इस दौरान उन्होंने बॉर्डर गावस्कर सीरीज के एक सत्र में सबसे ज़्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी कायम किया और हरभजन सिंह की बराबरी कर ली जिन्होंने 2001 में 32 विकेट्स लिए थे |
जसप्रीत बुमराह का फिलहाल सबसे ज़्यादा ज़रूरत तो मुंबई इंडियंस के टीम में है, जहाँ फैन्स इस वीडियो को देख कई अटकलें लगा रहे है की बुमराह की वापसी को लेकर वहीँ वो इस बाद का भी इंतज़ार कर रहे हैकि बुमराह के फिटनेस को लेकर जल्दी ही अच्छी खबर आये |
Breaking News: Bumrah Set to Return for MI Against RCB
Mumbai Indians’ star pacer Jasprit Bumrah has regained full fitness and is likely to feature in the crucial clash against Royal Challengers Bangalore on April 7. His return boosts MI’s bowling attack ahead of the… pic.twitter.com/FgkcA5cuuX
— MI Fans Army™ (@MIFansArmy) April 1, 2025