अम्बाती रायुडू और संजय बांगर के बीच तीखी बहस : रोहित को फिल्हाल MI में अब इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पे भी इस्तेमाल किया जा रहा है और इसी बात को लेकर स्टार स्पोर्ट्स के एक एपिसोड के दौरान देखा जा सकता है की भारत के दो पूर्व खिलाडी संजय बांगर और अम्बाती रायुडू एक दूसरे से बहस कार्तव नज़र आ रहे है |
इस वीडियो के शुरुवात में संजय बांगर अम्बाती रायुडू से कहते है की मै तुमसे एक ये सवाल पूछना चाहता हूँ की रोहित शर्मा के फील्ड में न होना एक लीडरशिप पॉइंट ऑफ़ व्यू से भी MI को हर्ट कर रहा है और एकफी नुक्सान भी पंहुचा रहा है, क्युकी अगर रोहित फील्ड पर होते है तो वो हार्दिक को काफी इनपुट्स दे सकते है, क्युकी उनमे लीडरशिप का कफाई अनुभव है और वो 5 टाइटल्स भी जीत चुके है |
इस्पे अम्बाती रायुडू अपनी बात करते हुए कहते है की मुझे नहीं लगता की हार्दिक पंड्या को किसी इनपुट की ज़रूरत है | सच कहूं तो हार्दिक को एक कप्तान के तौर पे अकेला छोड़ देना चाहिए, वो उनकी टीम है और उनके ही इनपुट्स काम करेंगे और 10 लोगो को उनके कान में बात करने की ज़रूरत नहीं होने चाहिए पिछ्ले साल के जैसे |
5 बार के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के विजेता मुंबई इंडियंस (MI) की टीम इस सीजन में अब तक काफी पीछे रह गए है | अब तक खेले गए 5 मुक़ाबलों में 4 मैच वो हार गए है और इसके साथ अब प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई करने की उनकी मुश्किलें भी बढ़ती जा रही है | फिल्हाल पॉइंट्स टेबल में MI आठवे नंबर पर है | टूर्नामेंट में आगे बने रहने के लिए उन्हें जल्दी ही जीत का रास्ता ढूंढ़ना होगा |
MI के लिए पिछला साल भी काफी ख़राब रहा था, 2024 में MI ने कुल 14 में से सिर्फ 4 ही मैचों में जीत हासिल कर पाए थे | इससे पहले 2023 में MI चौथे नंबर पर फिनिश किये थे जहाँ उनकी टीम ने 14 में से 8 मुक़ाबले जीते थे | इसके बाद हुआ कप्तानी में बड़ा बदलाव और रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पंड्या को MI का कपतानी दिया गया , लेकिन वो अब तक अपनी कप्तानी से वो चाप नहीं छोड़ पाए जो रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी के दौर में कर दिखाया था |
अम्बाती आगे अपनी बात करते हुए कहते है की रोहित इंडिया के कप्तान है और जब वो इंडिया के लिए कप्तानी कर रहे है तो वो भी नहीं चाहेंगे की कोई आके उनके कान में हमेशा बोलता रहे या इनपुट्स देता रहे और यही चीज़ हार्दिक पंड्या के साथ भी होनी चाहिए एक कप्तान को उसके रोल में अकेला छोड़ देना चाहिए मेरे हिसाब से |
संजय बांगर फिर अपनी बात करते हुए कहते है की जब हम एक खिलाड़ी को सब्स्टीट्यूट करते है या फिर एक इम्पैक्ट खिलाडी को लेते है तो आप एक स्पेशलिस्ट खिलाडी को खिलाना पसंद करते है | अगर हम MI के दूसरे ऑप्शंस को देखे तो उनके पास नमन धीर और तिलक वर्मा है जो गेंदबाज़ी नहीं करते है | तो एक टी 20 सेट अप में एक ऐसा एक्सपीरियंस खिलाडी फील्ड पर होना काफी वैल्यू प्रोवाइड करता है जो रोहित शर्मा के होने से MI को मिल सकता है |
संजय अम्बाती रायुडू से कहते है की आपके केस में ये थोड़ा अलग था क्युकी आपने कभी किसी टीम की कप्तानी नहीं की जहाँ तक मुझे ध्यान है | लेकिन रोहित एक ऐसे कप्तान है जिन्होंने 5 बात आईपीएल ट्रॉफी जीती है | इसपर रायुडू फिर संजय को टोकते हुए कहते है, की रोहित अब कप्तान नहीं रहे और अब मुंबई हार्दिक की टीम है, तो हमे इस बहस में नहीं पड़ना चाहिए | रोहित एक बहुत ही सफल कप्तान रहे है हु इस बात को एकनॉलेज करते है लेकिन MI अब हार्दिक पंड्या की टीम है और वो वही करेंगे जो उन्हें सही लगता है |
आखिर में रायुडू कहते है की रोहित अपनी इनपुट एक सब्स्टीट्यूट फील्डर के तौर पे भी दे सकते है और हमेसा मैसेज भेज सकते है |
rayudu – but it is not Rohit’s team, it is hardik pandya’s team
Bangar – i understand that you never captained but rohit’s experience is immense pic.twitter.com/L2yuhbbTfF
— Arun Lol (@dhaikilokatweet) April 9, 2025
ये भी पढ़ें : CSK vs PBKS: चेन्नई की हार पर बवाल, Conway को रिटायर करना पड़ा भारी