मोहम्मद रिज़वान की बातें : पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का दसवा सीजन 11 अप्रैल से शुरू होगा और 6 टीमों के बीच 34 मुक़ाबले खेले जाएंगे | 18 मई को इसका फाइनल खेला जाएगा, सभी टीमें अपनी तैयारियों में लगे है और इस बीच सशल मीडिया साइट X पहले ट्विटर पर फिर एक बार मोहम्मद रिज़वान का एक टीम ब्रीफिंग वाला वीडियो वाइरल हो रहा है जिसमे वो अपने टीम को हिंदी में ब्रीफ अप करते है लेकिन शायद ये भूल जाते है की कई ओवरसीज खिलाडी भी वहां मौजूद है जो हिंदी नहीं समझ पाएंगे |
मोहम्मद रिज़वान के टीम ब्रीफिंग की बातें सुनकर कर किसी यूजर ने कमेंट किया की कॉन्फिडेंस तो ज़बरदस्त है तो किसी यूजर ने लिखा बातें तो काफी अच्छी है लकिंन अब देखना है की टीम कैसे खेलते है | ये सारे कमैंट्स पर भी हज़ारो लाइक्स और शेयर आये है |

अपने टीम को ब्रीफ करते हुए मोहम्मद रिज़वान कहते है की टूर्नामेंट तो एक महीने का है और ख़तम हो जाएगा लेकिन हमारी सोच हमारे मंज़िल को टारगेट करनी चाहिए | हमारे टीम में सिर्फ चैंपियंस वाली बातें होंगी कोई नेगेटिव बात नहीं करेगा | अगर हमारा विनिंग चांस सिर्फ 0 .9 परसेंट का है तो भी हम जीत के बारे में ही सोचेंगे और वही बात करेंगे |
मोहम्मद रिज़वान के कॅप्टेन्सी में पिछ्ले ही हफ्ते पाकिस्तान को न्यूज़ीलैण्ड के सामने ODI सीरीज में तीन शून्य से वाइट वॉश का सामना करना पड़ा | रिज़वान अब PSL में मुल्तान सुल्तान टीम के कप्तान है और उनकी टीम को पहला मैच कराची किंग्स के साथ 12 अप्रैल को खेलना है | कराची किंग्स के कप्तान होंगे डेविड वार्नर |
रिज़वान कहते है की टीम में डाउट वाली बातें नहीं होनी चाहिए की हम एलिमिनेटर खेलेंगे या क्वालीफ़ायर खेलेंगे पहले दिन से फाइनल खेलने की बात होनी चाहिए |
मुल्तान सुल्तान 2021 में PSL के विनर रह चुके है | हालही में हुए न्यूज़ीलैण्ड के सामने ODI सीरीज में इनके बल्ले से ज़्यादा रन नहीं आये, तीन मैच में इन्होने कुल 72 रन ही स्कोर किये | वैसे ये देखने वाली बात होगी की क्या मोहम्मद रिज़वान PSL में अपना फॉर्म हासिल कर पाएंगे | टी 20 में रिज़वान के 245 पारियों में 42 के एवरेज से 8052 रन है |
इस वीडियो को तकरीबन सवा दो लाख से ज़्यादा व्यूज मिल चुके है | और 600 से ज़्यादा बार इसे रिपोस्ट भी किया गया |
Life lessons > PSL (Cricket)
“Sirf champions wali batain” – Rizwan pic.twitter.com/BOi7TXgBdE
— M (@anngrypakiistan) April 9, 2025